www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

शिवसेना के गुंडों ने सेना के निवृत्त अधिकारी को पटक पटक कर घसीट कर पीटा

श्वान सेना अब भविष्य में कभी महाराष्ट्र की सता में वापसी नहीं कर पाएंगी।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Suresh:
उद्या कुत्र्या को भी अच्छे से समझ आ गया है कि अब राजनैतिक रूप से उसके खानदान के दिन लद चुके है…

श्वान सेना अब भविष्य में कभी महाराष्ट्र की सता में वापसी नहीं कर पाएंगी उसका इंतजाम उनके कुकर्मों ने कर लिया है…

इस लिए अब अपनी गुंडई के मुख्य धंधे को पुनः ताज़ा करने में उसने अपने श्वान सेनानियों को खुली छूट दे दी है…

अब श्वान सेना के रब्बिस कीटाणु गुंडों ने बंबई में 65 वर्षीय भारतीय जल सेना के निवृत्त अधिकारी बुजुर्ग को घर से खींच कर सड़क पर पटक पटक कर घसीट कर पीटा….

कारण… क्योंकि #श्री_मदन_शर्मा जी जेसे देशभक्त बुजुर्ग ने ताज़ा बंबइया घटना क्रम से आहत होकर, उद्या कुत्र्या का एक कार्टून वॉट्सएप पर शेयर भर कर दिया था….?

अब बंबई में जब एक प्रसिद्ध अभिनेत्री का घर तोड़ सकते है अपनी गुंडा ताकत के दम पर तो एक सामान्य नागरिक के साथ उनकी नीचता की हद क्या होगी..?

बंबई पुलिस पर हजार हजार लानत भी कम है, जो सता के आकाओं की गुलामी में सामान्य नागरिकों को सुरक्षा देने में भी असमर्थ हे और अपने सद रक्षणाय खल निग्रहानाय सूत्र को ध्वस्त कर चुकी है…

सोशल मीडिया के हर मित्र से कर बद्ध निवेदन है…एक बुजुर्ग नागरिक के साथ हुए इस अभद्र व्यवहार का कड़ा से कदा विरोध करे…

तमाम हिंदु वादी राष्ट्र वादी संस्थाएं इस पर एक आंदोलन दे…

अगर हम अपने वरिष्ठों को अपने नागरिकों की श्वान गुंडों से नहीं बचा सकते तो घंटे का लोकतंत्र…?

कृपया शेयर करे…कॉपी पेस्ट करे…अपने शब्द अपने भाव दे…

पर कुछ मुद्दे सिर्फ लाईक या कॉमेंट करने तक ही सीमित ना रहे…

नहीं तो कल कोई ऐसा ही राजनीतिक शरण प्राप्त गुंडा दल आपको या आपके वृद्ध पिता श्री को सड़क पर घसीट कर अपना दम दिखा रहा होगा,… और समाज निसहाय हिजड़े की भांति खड़ा मिलेगा…

मन शर्म सार हो गया इस घटना से…

✍️ सुरेश…
Courtesy:Suresh Mistry-fb(The expressed views belong to writer)

Leave A Reply

Your email address will not be published.