www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

गोदरेज एंड बॉयस का पटना के पास गैस-रोधित उपकेंद्र शुरू

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया: पटना;
गोदरेज समूह की कंपनी गोदरेज एंड बॉयस ने बिहार के नौबतपुर और जक्कनपुर कस्बों में ‘गैस-रोधित उपकेंद्र’ (जीआईएस) शुरू किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि इस उपकेंद्र को गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड की कारोबार इकाई ‘पावर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड रिन्युएबल एनर्जी’ (पीआईआरई) ने चालू किया है।बयान के मुताबिक, “यह उपकेंद्र दोनों कस्बों को राज्य स्तरीय ग्रिड से पारेषण लाइन के जरिये जोड़ेगा। इससे पटना जिले में 1000 एमवीए की ट्रांसमिशन क्षमता के साथ विश्वसनीय गुणवत्ता वाली बिजली की आसान पहुंच होगी।” कंपनी के मुताबिक, यह बिहार का पहला 400किलो वोल्ट का पहला जीआईएस उपकेंद्र है। यह क्षेत्र में उभरते औद्योगिक और आवासीय क्षेत्रों के लिए विश्वसनीय बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.