
25 दलितों के धर्मांतरण में खड़ा हुआ समाज पैर धुलवाकर किया गया घर वापसी
ईसाई मिशनरियों पर हुआ खुलासा। धर्म परिवर्तन के चक्रव्यू में फंसे हुए हैं सैकड़ों आदिवासी व दलित परिवार।


Positive India:Ambagarh Chowki-Anispuri Goswami:
अंबागढ़ चौकी से लेकर मानपुर के आखरी छोर औंधी तक धर्मांतरण के चक्रव्यू में दलित व सैकड़ों आदिवासी परिवारो के फंसे होने का खुलासा हो रहा है, इसी बीच मानपुर विकासखंड के कहगांव में 25 दलित परिवारो के धर्मांतरण को लेकर आज समाज खड़ा हुआ। धर्म परिवर्तन के खिलाफ बेहद आक्रमक रुख अपनाते हुए छत्तीसगढ़ महार समाज ने गांव में प्रांतीय बैठक आयोजित कर प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम शैलेंद्र व क्षेत्र के समाज सेवी नम्रता सिंह की भूमिका में भटके हुए लोगों का पैर धुलवाकर विधिवत घर वापसी करया गया।

विशेष:
1)धर्मांतरण नहीं होगा बर्दाश्त:-
कहगांव ग्राम के 25 दलित परिवारों के धर्म परिवर्तन की खबरों के बाद गांव पहुंचे छत्तीसगढ़ महार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम शैलेंद्र ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उनके समाज के किसी भी अंग का धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महार समाज के अनुयाई गांव गांव में इस षड्यंत्र के खिलाफ एकजुट हो जाएं और शिक्षा को महत्व दें।
2)समाज को आना होगा आगे:-
घर वापसी कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के समाजसेवी श्रीमती नम्रता सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर में धर्मांतरण के खिलाफ हर समाज को एक होकर आगे आने की जरूरत है असामाजिक व्यवस्था लगातार दीमक की तरह समाज को विखंडन की ओर ले जा रहा है बुरी शक्तियों से एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है।
3)आर.एस.एस ने लिया संज्ञान:-
अंबागढ़ चौकी ,मोहला ,मानपुर में हो रहे बेखौफ बेधड़क धर्मांतरण को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी प्रान्त सामाजिक सदभाव प्रमुख कौशलेंद्र प्रताप सिंह, सह विभाग संग प्रमुख मेहतरूराम नेताम,
सुधीर गौतम क्षेत्र मे पहुंचते हुए मामले से अवगत हुए ।
4)आस्था से भटके हुए लोगों ने जताया आभार:-धर्मांतरण के षड्यंत्र में फंसे कहगांव के महार समाज के अनुयायियों ने समाज प्रमुखों का घर वापसी के दौरान आभार व्यक्त करते हुए कसम खाई कि हम हिंदू हैं और हिंदू ही रहेंगे।