www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

25 दलितों के धर्मांतरण में खड़ा हुआ समाज पैर धुलवाकर किया गया घर वापसी

ईसाई मिशनरियों पर हुआ खुलासा। धर्म परिवर्तन के चक्रव्यू में फंसे हुए हैं सैकड़ों आदिवासी व दलित परिवार।

laxmi narayan hospital 2025 ad
महार समाज द्वारा घर वापसी मुहिम

Positive India:Ambagarh Chowki-Anispuri Goswami:
अंबागढ़ चौकी से लेकर मानपुर के आखरी छोर औंधी तक धर्मांतरण के चक्रव्यू में दलित व सैकड़ों आदिवासी परिवारो के फंसे होने का खुलासा हो रहा है, इसी बीच मानपुर विकासखंड के कहगांव में 25 दलित परिवारो के धर्मांतरण को लेकर आज समाज खड़ा हुआ। धर्म परिवर्तन के खिलाफ बेहद आक्रमक रुख अपनाते हुए छत्तीसगढ़ महार समाज ने गांव में प्रांतीय बैठक आयोजित कर प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम शैलेंद्र व क्षेत्र के समाज सेवी नम्रता सिंह की भूमिका में भटके हुए लोगों का पैर धुलवाकर विधिवत घर वापसी करया गया।

महार समाज धर्मांतरण के विरुद्ध हुआ खड़ा ।करवाई घर वापसी।
उल्लेखनीय है कि बेहद षड्यंत्र पूर्वक अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर विकासखंड मुख्यालय सहित बीहण आदिवासी बहुल्य गांवो मे धर्मांतरण का बड़ा रैकेट चलाया जा रहा है। समाज के अलग-अलग अंगों से ताल्लुक रखने वाले अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति ,सामान्य व पिछड़ा वर्ग के गरीब अनपढ़ , बेसहारा परिवारों को क्षेत्र के भीतर बहुआयत संख्या में धर्मांतरण कराने का खुलासा हुआ है। मानपुर विकासखंड के कहगांव मे 25 दलित परिवारों के धर्म परिवर्तन करते हुए ईसाई धर्म अपनाने की खबर प्रकाश में आने के बाद पहली बार जिले के मानपुर विकासखंड से ताल्लुक रखने वाले कहगाव में छत्तीसगढ़ महार समाज पहला समाज है जो अपने लोगों के धर्मांतरण के खिलाफ त्वरित खड़े होते हुए भटके हुए परिवारों को पैर धुलवाकर घर वापसी कराया। इस दौरान छत्तीसगढ़ महार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम शैलेंद्र, समाजसेवी श्रीमती नम्रता सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण केसरिया, सचिव भक्ता राम मंडावी, जिला अध्यक्ष शिवचरण डोंगरे, प्रणव मंडावी, मुकुंद उऊदराले, जितेंद्र कौशल, सुभाष बुसखरे, कांकेर जिला अध्यक्ष पिंटू आरदा, भीखमआरदा, राजू सिघोडिया, बालोद जिला सचिव टोमन अरदा, श्रीमती चित्ररेखा डोंगरे, प्रवीण मंडावी मुख्य रूप से शामिल थे।
विशेष:

1)धर्मांतरण नहीं होगा बर्दाश्त:-
कहगांव ग्राम के 25 दलित परिवारों के धर्म परिवर्तन की खबरों के बाद गांव पहुंचे छत्तीसगढ़ महार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम शैलेंद्र ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उनके समाज के किसी भी अंग का धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महार समाज के अनुयाई गांव गांव में इस षड्यंत्र के खिलाफ एकजुट हो जाएं और शिक्षा को महत्व दें।

2)समाज को आना होगा आगे:-
घर वापसी कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के समाजसेवी श्रीमती नम्रता सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर में धर्मांतरण के खिलाफ हर समाज को एक होकर आगे आने की जरूरत है असामाजिक व्यवस्था लगातार दीमक की तरह समाज को विखंडन की ओर ले जा रहा है बुरी शक्तियों से एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है।

3)आर.एस.एस ने लिया संज्ञान:-
अंबागढ़ चौकी ,मोहला ,मानपुर में हो रहे बेखौफ बेधड़क धर्मांतरण को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी प्रान्त सामाजिक सदभाव प्रमुख कौशलेंद्र प्रताप सिंह, सह विभाग संग प्रमुख मेहतरूराम नेताम,
सुधीर गौतम क्षेत्र मे पहुंचते हुए मामले से अवगत हुए ।

4)आस्था से भटके हुए लोगों ने जताया आभार:-धर्मांतरण के षड्यंत्र में फंसे कहगांव के महार समाज के अनुयायियों ने समाज प्रमुखों का घर वापसी के दौरान आभार व्यक्त करते हुए कसम खाई कि हम हिंदू हैं और हिंदू ही रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.