www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur: गांधी जयंती के अवसर पर आज 2 अक्टूबर को छ ग नागरिक अधिकार समिति ने प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग करते हुये मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षर अभियान का आरम्भ किया। आज संध्या 4 बजे टाउन हाल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष समिति के पदाधिकारी एवं राजधानी के प्रबुद्धजन एकत्रित हुये। समिति के अध्यक्ष शुभम साहू के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मद्य निषेध की शपथ ली गई। इसके पश्चात किये गये हस्ताक्षर अभियान में आम जनता से हस्ताक्षर लिए गये।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्र भारत में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध हो यह गांधीजी का स्वप्न था।छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय श्रमिक नेता शंकर गुहा नियोगी ने भी शराब मुक्त प्रदेश हेतु आजीवन संघर्ष चलाया था।विगत 5 वर्षो में प्रदेश के गावों से लेकर शहरों तक महिलाओ और आम जनता ने इस मांग पर लंबा संघर्ष किया है।लेकिन प्रदेश सरकार शराब बंदी के अपने घोषित वायदे से मुकर रही है।अतः छ ग नागरिक अधिकार समिति प्रदेश भर में लाखों की संख्या में हस्ताक्षर एकत्रित कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन के रूप में सौपेगी।इस अवसर पर प्रदेश के चिटफंड प्रभावित निवेशकों की राशि शीघ्र लौटाने एवं अस्थाई कर्मियों का नियमितीकरण करते हुये नई भर्ती आरम्भ किये जाने की मांग भी की गयी। इन मुद्दों के हल न होने की स्थिति में आंदोलन को तीव्र करने का निर्णय भी लिया गया। आज के कार्यक्रम में राजेश पराते, शुभम साहू,हेमलाल पटेल, सलामत खान,प्रगति पराते,धनेश्वरी नारंग,सीमा गायकवाड़,मनीष पटेल,यशवंत यदु “यश”,डॉ इंद्र देव यदु,,ईश्वर साहू,अरविंदर राव,कुणाल साहू,टी.के.देवांगन,लरेंज साहू,जोगेंद्र चौहान,मो हुसैन, सदाराम साहू सहित अनेक लोग सम्मिलित हुये।

कार्यक्रम में सम्मिलित राजधानी के प्रमुख बुद्धिजीवियों का विचार था कि बापू की 150 वी जयन्ती पर प्रदेश को शराब मुक्त किये जाने की घोषणा करना ही उन्हें प्रदेश वासियों की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी।आज देश आजाद तो है लेकिन हमारा प्रदेश शराब का गुलाम बना हुआ है। प्रदेश के नौजवान नशे की लत में बर्बाद हो रहे है। नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से हिंसा,असामाजिकता,अपराध और तनाव बढे है।अतः नशामुक्त छत्तीसगढ़ हेतु अभियान को व्यापक बनाया जायेगा।
शुभम साहू

Leave A Reply

Your email address will not be published.