गज़ब चोरी और उससे डबल गज़ब सीनाजोरी..
किसान के भेष में दिल्ली में मंडरा रहे खालिस्तानी नक्सली कालनेमि।
Positive India:Satish Chandra Mishra:
गज़ब चोरी और उससे डबल गज़ब सीनाजोरी…
ध्यान से पढ़िए यह तथ्य.
आजकल किसान के भेष में दिल्ली में मंडरा रहे खालिस्तानी नक्सली कालनेमि तथा राहुल गांधी और राजदीप सरदेसाई, रविशकुमार,विनोद दुआ सरीखे लुटियनिया पत्रकारों का गैंग लगातार यह निर्लज्ज राग अलाप रहा है कि मोदी ने कॉर्पोरेट का डेढ़ लाख रूपया टैक्स माफ कर दिया लेकिन मोदी किसानों को MSP नहीं दे रहा है।
अब जानिए कि सच क्या है…
वर्ष 2004-05 से वर्ष 2015-16 के मध्य कॉरपोरेट टैक्स माफी के नाम पर कॉरपोरेट जगत के 42 लाख करोड़ रूपये के टैक्स माफ किए गए। 2004-05 से चल रहे कॉरपोरेट टैक्स माफी के इस गोरखधंधे में कांग्रेस की भूमिका और हिस्सेदारी यह थी कि 2009-10 से 2013-14 तक की 5 वर्ष की समयावधि में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह की कांग्रेसी सरकार ने कॉरपोरेट जगत के 20 लाख 65 हजार करोड़ रूपये के टैक्स माफ किए थे. अर्थात् राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह की कांग्रेसी सरकार औसतन 4.13 लाख करोड़ की टैक्स माफी की सौगात कॉरपोरेट जगत को प्रतिवर्ष दे रही थी।
सत्ता से विदाई के समय अपने कार्यकाल के अन्तिम वर्ष 2013-14 में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह की कांग्रेसी सरकार सत्ता से जाते समय भी 4 लाख 56 हजार 937 करोड़ की टैक्स माफी की सौगात कॉरपोरेट जगत को देकर गई थी।
मई 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस गोरखधंधे पर रोक लगाना प्रारम्भ किया। परिणामस्वरुप पिछले 6 वर्षों के दौरान TAX FORGONE की औसत राशि प्रतिवर्ष 4.13 लाख करोड़ से घटकर 2.14 लाख करोड़ प्रतिवर्ष हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 मे यह घटकर, मात्र 40 हजार करोड़ रूपये प्रतिवर्ष हो चुकी है। सबसे बड़ी बात देश के 9 करोड़ किसानों को प्रतिवर्ष 54 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में अतिरिक्त दे रही है मोदी सरकार।
आज उपरोक्त तथ्यों का उल्लेख इसलिए ताकि आजकल किसान के भेष में दिल्ली में मंडरा रहे खालिस्तानी नक्सली कालनेमि तथा राहुल गांधी और राजदीप सरदेसाई, रविशकुमार, विनोद दुआ सरीखे लुटियनिया पत्रकारों के गैंग को बेनकाब कर सकूं।
वर्ष 2004-05 से वर्ष 2015-16 के मध्य कॉरपोरेट टैक्स माफी के नाम पर कॉरपोरेट जगत के 42 लाख करोड़ रूपये के टैक्स माफ किए जाने की राज्यसभा टीवी की खबर की पुष्टि के लिए आप इस लिंक को क्लिक कर सकते है,जो TAX FORGONE के नाम से कॉरपोरेट जगत को दसियों लाख करोड़ की टैक्स माफी देने के कांग्रेसी गोरखधंधे की जानकारी देता है
https://www.thehindu.com/opinion/op-ed/only-42800-thats-rich/article4479458.ece
साभार:सतीश चंद्र मिश्रा-एफबी(ये लेखक के अपने विचार हैं)