

Positive India:रायपुर। नगर निगम, रायपुर स्मार्टसिटी लिमिटेड व श्री नारायणा मल्टीस्पेश्यलिटी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जाएगा। 14जून को आयोजित इस एक दिवसीय हेल्थ कैंप में अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ व टेक्नीशियन सहित 10 सदस्यों की टीम नगर निगम मुख्यालय में उपस्थित रहकर अपनी सेवाएँ देंगे। इस कैंप में मुख्यतः मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय व नेत्र संबंधी रोगों की जाँच करके चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया जाएगा।
कैंप में फिज़िशियन डॉ. सतीश ज्योति (एम डी, मेडिसिन) व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कुणाल कुकुवास (एमबीबीएस, डी ओ, एफ जी ओ) कैंप में आने वाले मरीजों की जाँच करेंगे। यह कैंप 14 जून को सुबह साढ़े दस बजे से शाम चार बजे तक संचालित किया जाएगा।