www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

डॉ हेमराज बरडिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 20 अप्रैल को एक दिवसीय विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Free Medical Camp by Dr.Hemraj Baradia Memorial Trust on 20th April

Ad 1

Positive India:Raipur:
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति एवं डॉ हेमराज बरडिया मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निशुल्क एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन 20 अप्रैल को रायपुर के एमजी रोड, दादाबाड़ी में किया जाएगा

Gatiman Ad Inside News Ad

इस विशाल निशुल्क शिविर में रायपुर के जाने-माने 20 डॉक्टरों की टीम निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए हुए प्रत्येक मरीज का परीक्षण करेंगे। डॉक्टरों की टीम में शामिल रहेंगे जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर पूर्णेन्दु सक्सैना, डॉक्टर अनिल जैन, डॉक्टर केतन शाह , डॉ मनीष श्रीवास्तव , डॉ मनीष जैन इत्यादि

Naryana Health Ad

इस फ्री मेडिकल कैंप में True Diagnostics मरीजों को पैथोलॉजी टेस्ट के अंतर्गत शुगर ,बीपी ,कोलेस्ट्रॉल की टेस्टिंग 100% निशुल्क करेगा। बाकी सभी पैथोलॉजिकल टेस्ट पर 50% का डिस्काउंट रहेगा।
मरीजों का एक ECG टेस्ट भी 100% फ्री रहेगा।

स्वर्गीय डॉ हेमराज़ बरडिया पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर के प्रथम बैच के विद्यार्थी के रूप में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की, उन्हें समूचे राजनांदगाँव अंचल से जैन समाज से दूसरे डॉक्टर बनने का गौरव प्राप्त हुआ। डॉ हेमराज़ बरडिया रायपुर के सी ए किशोर बरडिया के पिता थे ।

डॉ हेमराज़ बरडिया ६० वर्ष तक चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं समाज को प्रदान की। उनकी सरलता के कारण हर मरीज को उनसे मिलकर प्रसन्नता की अनुभूति होती थी। प्राइवेट प्रैक्टिस के साथ साथ बंगाल नागपुर कॉटन मिल्स राजनांदगाँव में उन्होंने मेडिकल ऑफिसर के रूप में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी। डॉ हेमराज़ बरडिया नागपुर में ट्रस्ट हॉस्पिटल में भी कई वर्षों तक अपनी निः शुल्क सेवाएं दी।

सी ए किशोर बरडिया ने बताया कि उनके इन्ही आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए डॉ हेमराज़ बरडिया मेमोरियल ट्रस्ट की स्थापना की गई है, जिसमें प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सेवा संबंधी शिविर एव अन्य परमार्थ कार्यो का आयोजन किया जाता है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.