www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

फोर्टिस हेल्थकेयर ने सीएसआर के लिए 2.5 करोड़ रुपये का चेक आईसीएमआर को सौंपा

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India: Delhi;Sep 27, 2020

निजी क्षेत्र के चिकित्सा सेवा प्रदाता फोर्टिस हेल्थकेयर ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की उपस्थिति में उनके कार्यालय में 2.5 करोड़ रुपये का चैक आईसीएमआर को सौंपा ।
फोर्टिस हेल्थकेयर के एमडी और सीईओ डॉ. आशुतोष रघुवंशी, वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट (कोरपोरेट मामले एवं सीएसआर) मनु कपिला, एसआरएल के सीईओ आनंद कुमार ने चैक भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) बलराम भार्गव और वरिष्ठ वित्त सलाहकार राजीव रॉय को सौंपा
इस मौके पर श्री चौबे ने कहा, “आईसीएमआर ने अनुसंधान के क्षेत्र में उच्च केटि के मानक स्थापित किए हैं। केवल भारत में ही नहीं यह संस्थान विश्व के सबसे श्रेष्ठ संस्थानों में से एक है। कोविड-19 की शुरुआत से ही यहां के वैज्ञानिक दिन रात बिा थके काम कर रहे हैं ।”
उन्होंने कहा, “फोर्टिस अस्पताल ने भी सराहनीय कार्य किया है और मुझे यकीन है कि इससे बहुत लोगों को प्रेरणा मिलेगी।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.