

Positive India: रायपुर । रायपुर स्मार्ट सिटी व नगर पालिक निगम द्वारा हर रविवार कटोरा तालाब में आयोजित किए जाने वाले हेल्थ एवं फिटनेस के सबसे बड़े कार्यक्रम मटरगश्ती में आज युवाओं ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन आज जेसीआई व नारायण एम एम आई सुपर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क रक्त व ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया। कमिश्नर शिव अनंत तायल भी सुबह के इस आयोजन में साथ थे।
हर रविवार की तरह इस रविवार भी मटरगश्ती के लिए सुबह 6:00 बजे से ही लोग कटोरा तालाब उद्यान में जुटना शुरू हो गए थे। आज के जुंबा का संचालन एमिटी इंटरनेशनल स्कूल ने किया । बच्चों के मनोरंजन के लिए लूडो और सांप सीढ़ी का आयोजन भी इस स्कूल द्वारा किया गया। स्वास्थ्य के प्रति सजग लोग ओपन जिम में खूब पसीना बहाते दिखे। आज के इस आयोजन में स्मार्ट सिटी के मुख्य वित्त अधिकारी अरविंद मिश्रा, इंजीनियर नीतिश झा, शैलेन्द्र पटेल, कृति शर्मा,अर्जिता शर्मा, आशीष शुक्ला भी शामिल हुए।