

Positive India:Raipur:
ईओडब्लू(EOW) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव ऐप कैसे में एफआईआर दर्ज कर लिया है । भूपेश बघेल पर फ्रॉड का शिकंजा कस चुका है।
EOW ने भूपेश बघेल के खिलाफ 4 मार्च को दर्ज किए केस में करोड़ों रुपए के लेनदेन का खुलासा किया है।
EOW ने 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन 21 लोगों में भूपेश बघेल का नाम छठवें नंबर पर है।
भूपेश बघेल के साथ ही रवि उप्पल, चंद्र भूषण वर्मा, असीम दास, सतीश, सौरभ चंद्राकर, नीतीश दीवान, अनिल अग्रवाल , विशाल आहूजा इत्यादि हैं।
महादेव बैटिंग ऐप भूपेश बघेल के गले की हड्डी का फांस बन गया है। आज एफआईआर दर्ज हुई है। ऐसा लगता है बहुत जल्द भूपेश बघेल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, क्योंकि इकोनामिक ऑफेंस विभाग के साथ-साथ ईडी ने भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वैसे भी भूपेश बघेल के ओएसडी पहले से ही ईडी के शिकंजी में है।