www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

फिंच व्यस्त भारत में 2023 विश्व कप के लिये योजना बनाने में .

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Melbourne; 27June 2020,

आरोन फिंच आस्ट्रेलिया की सीमित ओवर टीम के कप्तान आजकल कोविड-19 महामारी के कारण भले ही ही क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हों ,लेकिन उन्होंने भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप के लिये रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है।
फिंच के अनुसार क्रिकेट उनका जुनून है भारत को 2023 में 50 ओवर के विश्व कप की भी मेजबानी करनी है, उप महाद्वीपीय परिस्थितियों के लिये तैयारी इससे अच्छा समय नहीं
हो सकता। कप्तान होने के नाते 50 ओवर के विश्व कप और आगामी टूर्नामेंट टी 20 विश्व कप है का जब भी आयोजन होगा,साथ मैं भारत में 2023 में होने वाले के बारे में भी ,हम उसमें जीत हासिल करने के लिये योजना तैयार करने की प्रक्रिया में प्रयत्नरत है। इन तीनों टूर्नामेंट में सफल होने के लिये हमें स्ट्रैटेजिक बनाने की जरूरत होगी की जरूरत होगी। Source:Aajtak

Leave A Reply

Your email address will not be published.