

Positive India:Dantewada;Shahnawaj Khan:
दंतेवाड़ा में गीदम थाना क्षेत्र के मंडी चौक के पास आज दो मजदूर हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गई। घटना स्थल में ही एक महिला मजदूर की मौत हो गई। वहीं दूसरी की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, किसी दिलीप बरड़िया नाम के ठेकेदार ने मजदूरों को काम पर लगाया था। बताया जा रहा है कि बिजली तार लोहे के पाइप से टकरा गया। इस वजह से यह हादसा हो गया। घटना के बाद घायल मजदूरों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया। मृत मजदूर का नाम ललिता बताया जा रहा है। वहीं एक की हालात गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदलाल मुड़ामी घायलों से मिलने पहुंचे। साथ ही इस तरह की घटना को ठेकेदार की लापरवाही बताया। मुड़ामी ने कहा कि घटना स्थल पर जाकर पूरे मामले को देखना पड़ेगा। किस तरह का निर्माण कार्य बिजली लाइन के नजदीक कराया जा रहा था। साथ ही जब बिजली की लाइन इतनी नजदीक थी तो आखिर सुरक्षा के उपाय ठेकेदार ने पहले क्यों नहीं किए।
– दंतेवाड़ा से शाहनवाज खान की रिपोर्ट-