www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भारत में फास्ट एंड फ्यूरियस9, 5 अगस्त को रिलीज

5भाषाओं में होगा मनोरंजन

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India :Delhi
भारत में F9 एक या दो नहीं बल्कि फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी. फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी.सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस ( Fast and Furious) फ्रेंचाइजी के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म की रिलीज डेट आ चुकी है. एफ़ 9 (वैकल्पिक रूप से एफ़ 9: द फ़ास्ट सागा या फ़ास्ट एण्ड फ़्यूरियस 9 ) को जस्टिन लिन द्वारा निर्देशित और डैनियल केसी द्वारा लिखित एक आगामी अमेरिकी एक्शन फिल्म है। 2017 की द फेट ऑफ द फ्यूरियस की अगली कड़ी, द फास्ट सागा फ्रैंचाइज़ी में यह नौवीं मुख्य किस्त होगी और कुल मिलाकर दसवीं पूर्ण लम्बाई वाली फ़िल्म होगी। इस फ़िल्म में विन डीजल, जॉन सीना, मिशेल रोड्रिग्ज, टायरेज गिब्सन, क्रिस “लुडाक्रिस” ब्रिजस, जोर्डाना ब्रूस्टर, नथाली इमैनुएल, सुंग कांग, हेलेन मिरेन और चार्लीज़ थेरॉन होंगे। फ़िल्म में, डोमिनिक टोरेटो (डीजल) और उसके परिवार को जैकब (सीना), डोमिनिक के छोटे भाई के रूप में एक नए घातक दुश्मन के साथ-साथ उनके पुराने खतरे सिफर (थेरॉन) का सामना करना होगा।
हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल की फिल्म ‘एफ 9 द फास्ट सागा (F9 The Fast Saga)’ भारत में पांच अगस्त को रिलीज होगी. खास बात ये है कि भारत में एक या दो नहीं बल्कि फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी. फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी.स्टिन लीन द्वारा निर्देशित यह फिल्म अमेरिका, कनाडा, चीन, रूस, कोरिया, हांगकांग और पश्चिम एशिया में पहले ही रिलीज हो चुकी है. ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फ्रेंचाइजी की फिल्में खतरनाक कार रेस, रोमांचित कर देने वाले एक्शन दृश्य, बड़ी डकैती और जासूसी के लिए लोकप्रिय हैं. ये भारत में हॉलीवुड की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है. 2001 में इसकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी और अब F9 भारत में धूम मचाने के लिए तैयार है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.