www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

खाद की खेप नहीं पहुंची तो भूपेश सरकार के खिलाफ बैठेंगे किसान

जानिए क्यों 8 गांव के किसानों ने 40 घंटे तक घेरे रखा सोसाइटी।

Ad 1
छत्तीसगढ़ में सरकारी खाद ना मिलने की वजह से मोहला के किसान भूपेश सरकार के खिलाफ बैठे धरने पर।
Gatiman Ad Inside News Ad

Positive India:Rajnandgaon:
अंबागढ़ चौकी-कृषि प्रधान वनांचल में किसानों को पहले बीज के लिए तरसना पड़ा और अब खाद के लिए, ऐन किसानी के समय सिस्टम के लाचार व्यवस्था से तंग आकर 8 गांव के किसान लामबंद होते हुए मोहला विकासखंड के ग्राम मटेवा खाद वितरण केंद्र को ताला जडते हुए 40 घंटे तक घेरे रखा इसके साथ ही किसानों ने चेतावनी दी है कि सोमवार तक खाद की खेप नहीं पहुंची तो सरकार के खिलाफ किसान एकजुट होकर उग्र प्रदर्शन करेंगे।

Naryana Health Ad

उल्लेखनीय है कि 2 दिनों से मटेवा खाद वितरण केंद्र में हंगामे के साथ 8 ग्राम पंचायत के सैकड़ों महिला पुरुष ग्रामीणों ने खाद को लेकर शुक्रवार सुबह से सोसाइटी में ताला लगाते हुए घेराव कर दिया जो आज 4: बजे किसानों ने सोमवार तक खाद का भंडारण नहीं किए जाने की स्थिति में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी देकर अपना प्रदर्शन शिथिल कर दिया है।

मौसम के साथ साथ सिस्टम से लड़ रहे हैं किसान:-मुख्य किसानी के समय मौसम के बेरुखी ने किसानों को चिंता में डाल दिया है और ईधर परेशान किसानों के सामने खाद संकट ने किसानी को बेचैन कर रखा है सब्र का बांध टूटने के बाद सैकड़ों किसानों ने खाद्य वितरण केंद्र को ताला जड़ते हुए घेराव कर दिया।

प्राइवेट दुकानों में मची है लूट:-
किसानी के इस समय में सरकारी खाद नहीं मिलने के कारण प्राइवेट दुकानों के संचालक किसानों को लूटने में लगे हुए हैं क्षेत्र से भारी शिकायत मिल रही है कि प्राइवेट दुकानदार किसानों को निर्धारित मूल्य 6 गुना अधिक रेट पर संबंधित खाद बेच रहे हैं जिस पर अधिकारी मौन बैठे हुए हैं।

खाद्य के लिए हल निकाला जा रहा है:-
जल्दी किसानों को सरकारी फर्टिलाइजर मुहैया कराया जाएगा-ललितादित्य नीलम प्रशिक्षु आईएएस व एसडीएम मोहला

सरकार के खिलाफ जगह-जगह आंदोलन की चेतावनी:-
मोहला विकासखंड के किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित में सूचना दिया कि सोमवार तक फर्टिलाइजर मुहैया नहीं कराया गया तो विकासखंड में जगह-जगह सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन करेंगे।
अंबागढ़ चौकी से अनीश पुरी गोस्वामी की विशेष रिपोर्ट।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.