www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

21 वाँ राज्योत्सव:- अलंकरण, लोकार्पण और वितरण समारोह

राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए दंतेवाड़ा विधायक, कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारी

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया:दंतेवाड़ा 2 नवम्बर 2020

Gatiman Ad Inside News Ad

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से अलंकरण, लोकार्पण और वितरण समारोह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि सांसद राहुल गांधी रहे और दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि माननीया राज्यपाल अनुसुइया उइके रही। विशिष्ट अतिथियों में मुख्यमंत्री श भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित समस्त मंत्रीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पहले सत्र में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त किसानों के खाते में जमा किया गया। स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूलों का ई शुभारम्भ और मुख्यंमत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना और मोबाइल यूनिट्स का भी ई लोकार्पण की गई। इसके उपरांत दूसरे सत्र में माननीया राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उड़के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य अलंकरण सम्मान, छत्तीसगढ़ विचार माला का शुभारंभ, सतरेंगा टूरिस्ट रिसार्ट का लोकार्पण, राम वन गमन पथ टूरिस्ट सर्किट का शिलान्यास, फोर्टिफाइड राइस वितरण योजना का शुभारंभ, बूढा तालाब सौंदर्यींकरण का लोकार्पण, बीजापुर विद्युत उपकेन्द्र तथा बारसूर-बीजापुर लाइन का लोकार्पण किया गया। इस वर्चुअल कार्यक्रम में दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तूलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुलोचना कर्मा, सहित कलेक्टर श्री दीपक सोनी, प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण, सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल और अन्य जनप्रतिनिधि जिला कार्यालय के चिप्स कक्ष से इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.