www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

इरिट्रिया के विदेश मंत्री का आज भारत दौरा

Ad 1

Positive India Delhi April 2021
इरिट्रिया के विदेश मंत्री उस्मान सालेह मोहम्मद 7 से 12 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर आ रहे हैं जिसमें दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर व्यापक चर्चा करेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, इरिट्रिया के विदेश मंत्री बुधवार को भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। आठ अप्रैल को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ उनकी औपचारिक बैठक होगी।
इरिट्रियाई मंत्री 12 अप्रैल को भारत से लौटेंगे।
मंत्रालय के अनुसार, भारत और इरिट्रिया के संबंध पुराने हैं। भारत ने इरिट्रिया की आजादी के बाद 1993 में उसे औपचारिक मान्यता प्रदान की थी।
पिछले वर्षों में भारत ने इरिट्रिया को अनेक क्षेत्रों में क्षमता निर्माण में सहायता की पेशकश की है। इनमें विधायी मसौदा तैयार करना तथा कृषि, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी छात्रवृत्ति एवं खाद्य सहायता शामिल है।
इरिट्रिया में भारतीय समुदाय के लोगों की संख्या करीब 1,200 है जिनमें अधिकतर स्कूली शिक्षक एवं कारोबारी हैं।

Gatiman Ad Inside News Ad

साभार पीटीआई भाषण

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.