www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Lockdown में घर बैठे epass.cgcovid19.in लिंक से मिलेगी ई-पास की सुविधा

Ad 1

Positive India:Raipur;9 April 21:
जिला प्रशासन द्वारा रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम रायपुर के सहयोग से सी.जी. कोविड-19 ई-पास(epass) एंड्रॉयड एप्प तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से अति आवश्यक होने पर रायपुर शहर के भीतर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों और जिलों में आने जाने के लिए आवश्यक पूर्व प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होगी। इस एप्प के माध्यम से 15 प्रकार की आवश्यक सेवाओं में लगे सेवा प्रदाता भी लाॅक डाउन के दौरान यात्रा एवं परिवहन की अनुमति के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Gatiman Ad Inside News Ad

ई-पास के माध्यम से अनुमति की पूरी प्रक्रिया सरल है और इसके लिए epass.cgcovid19.in लिंक पर सीधे जाकर या क्यू आर कोड स्कैन या https://play.google.com/store/apps/details?id=com.allsoft.corona लिंक पर जाकर कोविड-19 ई-पास एप्प डाउनलोड किया जा सकता है। इस लिंक पर जाकर अपना ऑनलाइन फॉर्म जिला प्रशासन की अनुमति के लिए प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन के साथ आधार कार्ड एवं वाहन का नंबर दर्ज कराना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक को अपना फोटो व पहचान पत्र व और पास की आवश्यकता के कारणों को दर्शाने वाले दस्तावेज भी अपलोड करना होगा। पूर्ण रूप से भरे हुए फार्म को ऑनलाइन प्रशासनिक स्वीकृति हेतु प्रेषित किए जाने की व्यवस्था भी इस एप्प में है। अनुमति उपरांत आवेदक रायपुर के आवेदित क्षेत्र अथवा छत्तीसगढ़ के जिलों या शहरों में निर्धारित अवधि तक आ-जा सकेंगे। बिना ई-पास यात्रा करते पाए जाने पर वाहन 15 दिनों के लिए जब्त कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। शासन द्वारा मान्यता प्राप्त परीक्षा के अभ्यर्थियों के काॅल लेटर तथा कोविड सेवा में लगे अति आवश्यक सेवा प्रदाताओं को नियोक्ता द्वारा जारी पहचान पत्र को ई-पास की श्रेणी में रखा गया है और इन्हें अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.