Positive India :Delhi; Dec 11, 2020
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 18 अक्तूबर, 2020 को आयोजित इंजीनियरी सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020 के लिखित भाग के परिणाम के आधार पर, निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है:
2. इन सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी इनके हर प्रकार से पात्र पाए जाने के अध्यधीन अनंतिम है। उम्मीदवारों को अपनी आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय, बेंचमार्क विकलांगता (जहां लागू हो) आदि के अपने दावे के समर्थन में व्यक्तित्व परीक्षण के समय मूल प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने होंगे। अत:, उन्हें व्यक्तित्व परीक्षण बोर्डों के समक्ष उपस्थित होने से पूर्व आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण अनुदेशों के अनुसार अपने प्रमाण-पत्र तैयार रखने और प्रमाण-पत्रों की आवश्यकता की पहले ही जांच कर लेने की सलाह दी जाती है।
3. परीक्षा की नियमावली के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट https://www.upsconline.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) को भर लें। डीएएफ आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 24.12.2020 से 05.01.2021 को शाम 06.00 बजे तक उपलब्ध रहेगा। डीएएफ को भरने और उसे आयोग में ऑनलाइन जमा करने संबंधी महत्वपूर्ण अनुदेश भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र भरने से पहले वेबसाइट के संगत पृष्ठ पर स्वयं को रजिस्टर करना होगा तथा इसके साथ ही अपनी पात्रता, आरक्षण हेतु दावे के समर्थन में संगत प्रमाण-पत्रों/ दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियों को अपलोड कर प्रपत्र सहित ऑनलाइन सबमिट करना होगा। निर्धारित अवधि के भीतर ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) जमा नहीं किए जाने की स्थिति में आयोग द्वारा संबंधित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। अर्हक उम्मीदवारों को दिनांक 25 सितंबर, 2019 को अधिसूचित तथा भारत के राजपत्र में प्रकाशित इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2020 की नियमावली और परीक्षा नोटिस का अवलोकन करने का भी परामर्श दिया जाता है, जो कि आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
4. उम्मीदवार, विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) भरने संबंधी महत्वपूर्ण अनुदेश और साक्षात्कार के समय प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाण पत्रों के संदर्भ में आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध अनुदेशों के साथ-साथ इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2020 की नियमावली को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। उम्मीदवार अपनी आयु, जन्म-तिथि, शैक्षणिक योग्यता, समुदाय (अ.ज./अ.ज.जा./अ.पि.व./ईडब्ल्यूएस) तथा शारीरिक विकलांगता की स्थिति (बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों के मामले में) के समर्थन में पर्याप्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाने के लिए स्वयं उत्तरदायी होगा। यदि लिखित परीक्षा का अर्हक कोई उम्मीदवार इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2020 के लिए अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में कोई अथवा सभी अपेक्षित मूल दस्तावेज नहीं प्रस्तुत करता है तो उसे व्यक्तित्व परीक्षण बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी और कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
जारी…2/-
5. साक्षात्कार के कार्यक्रम से उम्मीदवारों को यथासमय अवगत करा दिया जाएगा। तथापि, साक्षात्कार की सही तारीख की सूचना उम्मीदवारों को ई-समन पत्र के माध्यम से दी जाएगी। अनुक्रमांक-वार साक्षात्कार का कार्यक्रम भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे इस संबंध में अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट (https://www.upsc.gov.in) देखें।
6. उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण हेतु सूचित की गई तारीख और समय में परिवर्तन करने संबंधी अनुरोध पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।
7. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अर्हता प्राप्त नहीं की है उनके अंक-पत्र, अंतिम परिणाम के प्रकाशन के उपरांत (व्यक्तित्व परीक्षण के आयोजन के बाद) आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे और ये अंक पत्र, वेबसाइट पर 30 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे।
8. उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक और जन्म की तारीख अंकित करने के बाद अंक-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। तथापि, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा उम्मीदवारों को अंक-पत्र की मुद्रित प्रतियां, उम्मीदवारों से डाक टिकट लगे स्व-पता लिखे लिफाफे सहित उनके द्वारा विशेष अनुरोध प्राप्त होने पर ही भेजी जाएंगी। अंक-पत्रों की मुद्रित प्रतियां प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऐसा अनुरोध आयोग की वेबसाइट पर अंक-पत्रों के प्रदर्शित किए जाने के तीस दिन के अंदर करना चाहिए, इसके बाद ऐसे किसी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
9. परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध रहेगा।
10. संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में एक सुविधा काउंटर स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/ परिणाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/ स्पष्टीकरण इस काउंटर से कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 से सायं 5.00 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से अथवा टेलीफान नं. 23388088, (011)-23385271/ 23381125/ 23098543 पर प्राप्त कर सकते हैं।
11. ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र भरने के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई आने की स्थिति में उम्मीदवार, टेलीफोन नं. 23388088/ 23381125 एक्स्टे. 4331/ 4340 पर सभी कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा हालों के परिसर में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध है।
Positive India (www.positiveindia.net.in)has been started in the year 2012 at Raipur by Purshottam Mishra of Chhattisgarh-India. Positive India is offline weekly newspaper and www.positiveindia.net.in is online daily newsportal.Positive India is very active on social media platforms.