

Positive India:Dr.Chandrakant Wagh:
आज भारत ने क्रिकेट मे इतिहास रच दिया। विपरीत परिस्थितियों में कैसे खेला जा सकता है, वह भी स्टार विहीन खिलाड़ियों के बिना! यह प्रदर्शन काबिले-तारीफ है। अजिंकय की कप्तानी में, अजिंकय ने अपने नाम का अर्थ आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को समझा दिया। यह मैच भारत ने बराबर कर दिया तो भी भारत को मीडिया में विजयी समझा जा रहा है। मै अपने देश की बात बाद मे करूंगा पर इस मैच ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ वहां की अवाम को भी झकझोर दिया है। पूरा पाकिस्तानी मीडिया भारत के खिलाड़ियों से अपने खिलाड़ियों को सीखने की बात कर रहे हैं। अब स्थिति ऐसी आ गई है कि हमारा ये दुश्मन देश भी भारत के खिलाड़ियों का कायल हो गया है। अब वो भारत की बात नहीं अब वो एशिया की बात कर रहा है। कह रहा है भारत मे क्रिकेट के उम्दा एवं बेहतरीन खिलाड़ी है । एक मीडिया ने इन खिलाड़ियों के लिए इक्कीस तोपों की सलामी तक देने की बात की है । वहीं शायद आस्ट्रेलिया मे पाकिस्तानी नागरिक ने अपना वीडियो शेयर कर जिस तरह से आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को कोसा है, वो देखते बनता था । वहां के खिलाडियों द्वारा सनेजिंग आम बात है । पर आर.अश्विन के साथ की गई सनेजिंग मे आर.अश्विन के जवाब की स्मिथ को भारत दौरा आखिर साबित होगा। इसकी बहुत तारीफ कर उन लोगों ने इसे ईंट का जवाब पत्थर से देना कहा। वहीं पैवेलियन से बाऊंडरी पर तैनात खिलाड़ियों पर जिसमे मोहम्मद सामी भी था, उस पर भी अभद्र भाषा का उपयोग किया जिसकी भारतीय कप्तान अजिंकय रहाणे ने रेफरी के पास शिकायत की । जिसके कारण वहां से उक्त दर्शक को पुलिस को अंततः मैदान से हटाने के बाद ही खेल शुरू हो पाया । इस वजह से पंद्रह मिनट खेल स्थगित रहा । वहीं विकेट कीपर ॠषभ पंत के धुआंधार बल्लेबाजी से मेजबान टीम काफी डरी हुई थी । इसलिए बल्लेबाज के लाइनिंग मार्क को पैर से मिटाते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को कैमरे मे कैद कर लिया। इसके कारण ॠषभ पंत तीन छक्के और बारह चौको की मदद से 97 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। क्रिकेट जानकारों का कहना है कि अगर पंत को यह लोग आउट नहीं कर पाते तो यह लोग हार भी जाते । हालात यह हो गए कि जीतने के लिए उतरने वाली टीम को डिफेंसिव मूड में आना पड़ा । उल्लेखनीय है कि जितने भी खिलाड़ी थे चोटिल थे । वहीं अश्विन और जडेजा को पेन किलर इंजेक्शन लेकर ही मैदान मे उतरना पड़ा । फिर क्या था, भारतीय टीम के एक बल्लेबाज ने सौ बाल पर मात्र छह रन बनाकर क्रीज पर डटे रहने का काम किया। अंत मे वहीं हुआ, भारत टेस्ट को बराबर करने मे कामयाब हो गया। पर मेजबान टीम का पूरा चरित्र विश्व के सामने पर्दाफाश हो गया । यही कारण है कि खेल से ज्यादा ध्यान सनेजिंग पर होने के कारण तीन कैच टपक गए । पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय खिलाड़ियों को घायल शेर की उपमा तक दी तथा माना भारतीय क्रिकेट टीम एक सशक्त टीम है । यह बात भी साबित हो गई कि सितारा खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी ने नये सितारों का उदय हो गया । जहां कल भरतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का जन्मदिन था, वहीं कप्तान विराट कोहली को लड़की हुई । इस तरह आज का यह दिन ऐतिहासिक हो गया । जिसकी तसदीक पाक ने भी कर दी । माही के बाद अब दूसरा विकेट कीपर पंत इस कमी को पूरा करेगा, ऐसी आशा अब देशवासियों को है । इस देश में क्रिकेट रचा बसा है । बस इतना ही
डा.चंद्रकांत रामचन्द्र वाघ-अभनपूर ।