

Positive India:लोक सभा चुनाव-2019 के दूसरे चरण मे होने वाले मतदान के पूर्व श्रवण सारथी फाऊंडेशन द्वारा लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवम् देश हित मे सभी मतदाता बंधुवो से अपने मताधिकार का उपयोग कर सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।
चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और हम सभी को मतदान कर इस महापर्व को सार्थक बनाना है।
“लोकतंत्र हमसे-वोट करे गर्व से”
लोकतंत्र मे यह धारणा पूरी तरह से गलत है कि सिर्फ मेरे वोट डालने से क्या फर्क पड़ेगा? वोट देने से मेरा क्या फायदा? वोट देना जरुरी है क्या?
एक योग्य और ईमानदार जनप्रतिनिधि और सरकार चुनना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिये–
“सबसे पहले मतदान–फिर दूसरा काम”
इस कथन को सार्थक बनाए एवं अपना कीमती वोट जरूर दे और मजबूत लोकतंत्र बनाने मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।