पात्रा चाल घोटाले में ईडी ने संजय राऊत को लिया हिरासत में
-पुरुषोत्तम मिश्रा की कलम से-
Positive India: Mumbai:
ईडी(ED) ने शिवसेना नेता संजय राऊत(Sanjay Raut) को पात्रा चाल घोटाले के मामले में हिरासत में ले लिया। पिछले दो बार से ईडी संजय राऊत को संमन भेज रही थी। परंतु लगातार संजय राऊत उसको नजरअंदाज कर रहे थे। संजय राऊत सुबह दोपहर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस तो कर रहे थे, परंतु उनके पास ईडी के समक्ष पेश होकर अपना बयान देने के बाबत समय नहीं था।
आज सुबह ईडी के 10 अफसरों की टीम ने राऊत के निवास स्थान पर छापा मारा। उनसे गहन पूछताछ की तथा तलाशी ली गई। संजय राऊत के बयान से ईडी के अफसर संतुष्ट नहीं थे तथा जो दस्तावेज मिले वह सबूत काफी थे राऊत को हिरासत में लेने के लिए। दोपहर बाद ईडी ने राऊत को अपने हिरासत में ले लिया।
क्या है पात्रा चाल घोटाला: पात्रा मुंबई के गोरेगांव में है। 672 किरायेदारों को फ्लैट देने थे। वह फर्म जिसमें संजय राऊत, प्रवीन राऊत, उसकी पत्नी डायरेक्टर हैं । इस फर्म को एमएचडीए को 672 फ्लैट हैंड ओवर करने थे। परंतु संजय राऊत की स्वामित्व वाली कंपनी ने एमएसडीए को कोई फ्लैट हैंडोवर नहीं किया। बल्कि 8 बिल्डरों को जमीन बेच दी गई, वह भी 1034 करोड़ में ! राऊत के परिवार को इसमें मोटा कमीशन मिला। इस पैसे से राऊत परिवार ने दादर में फ्लैट खरीदा।
गोरेगांव के पात्रा चाल में 47 एकड़ में फ्लैट बनने थे। बता दे प्रवीन राऊत संजय राऊत के गहरे दोस्त हैं। इसमें एक और नाम आ रहा है सुजीत तथा उसकी पत्नी का। सुजीत की पत्नी तथा संजय राऊत की पत्नी ने एक साथ अलीबाग में जमीन खरीदी।
बता दें प्रवीन राऊत की पत्नी ने संजय राऊत की पत्नी के खाते में 83 लाख ट्रांसफर किए थे 2010 में।
ईडी अपनी हिरासत में राऊत का मेडिकल टेस्ट कराएगी तथा उसके बाद विधिवत उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
शिवसेना नेता राउत जिस हिसाब से ईडी के समक्ष ताल ठोक रहे थे, उससे लग रहा था कि देर सबेर सबूत आते ही ईडी उन्हें हिरासत में अवश्य लेगी। मामला देखने पर सीधे-सीधे बड़े घोटाले का लग रहा है। पात्रा चाल घोटाला एक ऐसा घोटाला है, जिसमें जिन किरायेदारों को, एक दो नही बल्कि पूरे 672 किरायेदारों को फ्लैट देने थे। उनमें से किसी को फ्लैट तो मिला ही नहीं, बल्कि घोटालेबाजों ने घोटाले के जरिए जमीन को बिल्डरों को बेच दी। उसके बावजूद जिस बेशर्मी से राऊत अपने आप को हीरो शो करने की कोशिश कर रहे हैं, यह अत्यंत निंदनीय है । परंतु ईडी अपना काम कर रहा है और कोर्ट कोई भी जजमेंट तथ्यों के आधार पर देता है। क्योंकि सबूत ईडी को मिल चुके हैं, कल उनकी विधिवत गिरफ्तारी हो जाएगी। उसके बाद राऊत को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आने वाले समय में सबकुछ दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।