ED Raid Breaking: AICC के अधिवेशन से पहले ED ने 12 कांग्रेसी नेताओं पर की छापेमारी
कांग्रेस के 85वे महाधिवेशन से पहले ईडी पहुंची छत्तीसगढ़।
Positive India:Raipur:
प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला खनन घोटाले मामले में आज यानी सोमवार को छत्तीसगढ़ में 12 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है।
आज सुबह 5 बजे से ईडी की टीम रायपुर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के घर और दफ्तर पहुंची है। दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।
इसमें छत्तीसगढ़ में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्रम मंडल के अध्यक्ष सनी अग्रवाल के टिकरापारा निवास पर कार्रवाई चल रही है,रायपुर निगम मंडल सदस्य कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के मोवा स्थित निवास और अवंती विहार स्थित डडसेना के निवास पर छापामारी चल रही है। कांग्रेस नेता आरपी सिंह के डीडीयू नगर निवास पर ईडी की रेड चल रही है।
छत्तीसगढ़ में कोल लेवी के मामले में ED की कार्रवाई चल रही थी, जिसमें कई आईएएस और कोल से जुड़े व्यापारी जेल में ईडी की रिमांड पर हैं। कोलेरी घोटाले को लेकर ईडी ने आज 12 और कांग्रेसी नेताओं पर अपना शिकंजा कस दिया है।
इसके अलावा कांग्रेस नेता भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के दोनों घरों पर ईडी ने छापा मारा है। विधायक के सेक्टर-5 और हाउसिंग बोर्ड के घर में ईडी ने दबिश दी है। गिरीश के घर भी ईडी की टीम पहुंची है।
ED के छापे के प्रोटेस्ट के स्वरूप कांग्रेस के विधायक जहां-जहां रेड चल रही है वहां पर ढोल मजीरे लेकर भजन कीर्तन कर रहे हैं। विधायक विकास उपाध्याय के मुताबिक भाजपा वाले ईडी को इस्तेमाल कर कांग्रेस को प्रताड़ित कर रही है।