Positive India:Raipur: मायाराम सुरजन शा.क.उ.मा.शाला मे जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत माडल एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता हुई। सप्ताह भर के क्रियाकलापों की प्रदर्शनी इको क्लब के स्वेच्छा ग्राही छात्राओं द्वारा लगाई गई। इसमें स्लोगन,नारों के पोस्टर, स्वयं बनाई हवन सामग्री, ईको फ्रेंडली पत्तों से बने दोना – पत्तल , पेपर के थैले आदि निर्मित किए। ईको फंड मे इन्हें शिक्षकों, बी.ई.ओ.सर,जैन संघटना के सदस्यों, और पालकों द्वारा खरीदा गया।यह धन स्कूल के पर्यावरण संबंधी कार्यों मे खर्च होगा।
स्कूल की शिक्षिका रजनी शर्मा ने बताया कि इस ईको फेस्ट वर्कशॉप के तहत वाटर हार्वेस्टिंग पर 20 माडल बनाए गए। जिसमें वर्षा के जल को पीने योग्य बनाने, सिंचाई के काम लाने और बिजली बनाने की दक्षता प्रदर्शित की गई। 5 प्रोजेक्ट फाइल भी बनाई गई।
इस सम्पूर्ण वर्कशॉप को ईको फेस्ट का नाम दिया गया।