Positive India: कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बसव राजू एस. के मार्गदर्शन में एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में संचालित स्वीप कार्यक्रम के तहत ई-मिलेनियम चेन के माध्यम से मतदाताओं को वोट देने की ऑनलाइन शपथ दिलाने के इस प्रयास में पन्द्रह दिनों के भीतर ही विशिष्ट उपलब्धि को हासिल की गई हैं। केवल इस अंतराल में एक लाख से भी अधिक लोग ई-मिलेनियम चेन का हिस्सा बनते हुए मतदान करने की शपथ ले चुके हैं। इस चेन के एक लाखवें क्रम पर श्रीमती मनीषा शर्मा ने शपथ लेते हुए ई मिलेनियम चेन की अहम कड़ी बनी। नोडल अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए नागरिकों से यह अपील की है कि जिले के जो लोग इस चेन का हिस्सा बनने से छूट गए हैं ,वे अब भी ज़िला प्रशासन के पेज में जाकर ‘ मोर रायपुर वोट रायपुर’ में क्लिक कर ऑनलाइन शपथ लेकर ई-मिलेनियम चेन का अहम हिस्सा बन सकते हैं।