www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

दूरस्थ अंचल के छात्र जेईई एवं नीट परीक्षा में हुए शामिल

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया :रायपुर ;11 सितंबर 2020

Gatiman Ad Inside News Ad

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के छात्रों के हित में लिए गये निर्णय अनुसार छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली जेईई एवं नीट परीक्षा में शामिल होने के लिए कोविड 19 के संक्रमण से बचाव करते हुए उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए निशुल्क वाहन सुविधा मुहैया कराई गई है। कांकेर जिले के 355 छात्र-छात्राएं शामिल हुए है। राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर के.एल. चौहान के द्वारा जेईई और नीट की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को निःशुल्क वाहन उन्हें उनके परीक्षा केन्द्रों तक पहुचाने एवं वापस लाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई। जेईई और आईआईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले के 79 तथा नीट के परीक्षा के लिए 276 विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने पंजीयन कराया। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा छात्रों को परीक्षा केन्द्र रायपुर, भिलाई और बिलासपुर तक लाने-लेजाने के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की है।
परिवहन व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा सहायक नोडल अधिकारी जिला परिवहन अधिकारी ऋशभ नायडू और सहायक जिला परियोजना अधिकारी आर.पी.मिरे को के द्वारा इस कार्य को जिले में संपादित किया जा रहा है। इसी प्रकार जेईई एवं नीट परीक्षा के लिये परीक्षार्थियों का पंजीयन सभी विकास खण्ड के लिए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा खण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। विकासखण्ड में परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए वाहन की परिवन व्यवस्था में सहयोग करने तथा बच्चों को परीक्षा में सम्मिलित होने के पश्चात उनके निवास स्थान तक वापस पहुॅचाने के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। 13 सितम्बर को नीट की परीक्षा संपादित होगा, जिसके लिये 276 छात्र-छात्राओं का पंजीयन कर चिन्हांकन किया गया है, उन्हें बस से भेजने की कार्यवाही की जा रही है। छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण सहयोग मिलने से दूरस्थ अंचल के आदिवासी बच्चों के पालकों में हर्ष व्याप्त हैं, परीक्षार्थी जेईई एवं नीट परीक्षा में सम्मिलित होने की खुशी महसूस कर रहे हैं।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.