दुर्ग स्थायी समिति की बैठक में विभिन्न महाविद्यालयों में नवीन कक्षाओं की अनुशंसा
कुलपति श्री दिलीप वासनीकर की अध्यक्षता में हुई बैठक
पॉजिटिव इंडिया:दुर्ग ;हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की स्थायी समिति की बैठक में कुलपति श्री दिलीप वासनीकर की अध्यक्षता में अनेक निर्णय लिए गए। इसमें एमजे कालेज कोहका में नवीन कक्षा एमएड में 50 सीट की संबद्धता को अनुशंसा दी गई। इसके साथ ही शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई-कुकदुर जिला कबीरधाम में नवीन कक्षाओं-विषयों बीए(90 सीट), बीएससी बायो समूह(सीट 90) एवं बी काम(सीट-90) को सत्र 2018-19 से अस्थायी संबद्धता प्रदान करने की अनुशंसा दी गई। शासकीय नवीन महाविद्यालय झलमला कबीरधाम को नवीन कक्षाओं-विषयों बीए(90 सीट) बीएससी बायो समूह(सीट-90) एवं बीकाम(सीट-90) को सत्र 2018-19 से अस्थायी संबद्धता प्रदान करने की अनुशंसा की गई।। शासकीय महाविद्यालय बोरी में कक्षा बीए( सीट-120), बीएससी बायो समूह ( सीट-60) एवं बीकाम ( सीट-100) को सत्र 2018-19 से स्थायी संबद्धता प्रदान करने की अनुशंसा की गई। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जिला बालोद को सत्र 2018-19 हेतु पूर्व संचालित विषयों में वार्षिक संबद्धता दिये जाने एवं सीट संख्या निर्धारित करने हेतु अनुशंसा की गई। साथ ही परिनियम 28 के अंतर्गत शैक्षणिक पदों की नियुक्ति की प्रक्रिया संबंधी शर्त हेतु समिति का निर्धारण एवं साक्षात्कार की प्रक्रिया में प्रतिभागियों की संख्या संबंधी नियम पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में श्री वासनीकर ने शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि हेतु नवीन कार्य योजना बनाने एवं अन्य विकास संबंधी चर्चा की। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक प्रगति का माहौल बनाने के लिए निरंतर नवाचार आवश्यक है। इस हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन निरंतर सजग है और सबकी सहभागिता से इस दिशा में बहुत अच्छा कार्य हो सकेगा। कुलपति ने इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन से संबंधित अन्य विषयों पर भी प्रतिभागियों के साथ गहन चर्चा की।