* डॉक्टर रमन सिंह ने संविलयन आदेश से शिक्षाकर्मियों को साधा।
बहुप्रतीक्षित संविलयन आदेश के जारी होने से पंचायत शिक्षक संवर्ग में खुशी की लहर है । डॉक्टर रमन सिंह ने इस आदेश को जारी कर हड़ताल कर रहे शिक्षा कर्मियो को खुश किया ही, साथ मे विपक्ष के हाथो एक सशक्त मुद्दा भी छीन लिया जिसे वे भुनाने की कोशिश कर रहे थे।लेकिन आदेश में भविष्य के लाभ को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है।
संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने संविलयन आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे कहा कि 1 जुलाई से पंचायत संवर्ग के शासकीयकरण होने पर वर्षो पुराना सपना साकार हुआ है लेकिन संविलियन का स्वरूप ऐसा होगा ये किसी ने सोचा नही था। संविलियन से अपने भविष्य के सुनहरे सपने संजोए शिक्षाकर्मियो में संविलियन संक्षेपिका के पहले पत्र जारी होने के बाद अनेक सवाल उठ रहे है जिनमे सहायक शिक्षक पंचायत सहित पंचायत संवर्ग के शिक्षकों हेतु क्रमोन्नत वेतनमान,वरिष्ठता,के साथ अन्य देय सुविधाओ को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।