चिकित्सा के क्षेत्र में प्रदेश की राजधानी रायपुर में विशिष्ट पहचान बना चुके एवम रायपुर स्तिथ अपने अस्पताल द्वारा डॉ मुकेश केशरवानी लगातार सेवा के कार्य मे लगे हुए है। कुछ माह पूर्व मुंगेली में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में किडनी की बेहद गंभीर बीमारी से पीड़ित 8 वर्षीय बालक देवेंद्र कुम्भकार जिसके माता पिता बेहद गरीब परिस्तिथि के कारण इलाज नही करवा पा रहे थे ऐसे बालक का निशुल्क इलाज का जिम्मा उठाया। ऐसे ही मुंगेली जिले के सुदूर वनांचल ग्राम औरपानी में जगन्नाथ हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर वंचित आदिवासी समुदाय को निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवम निशुल्क दवा वितरण किया गया था।
सम्मान समारोह में जगन्नाथ हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर आकाशदीप गुप्ता मुंगेली प्रयास संस्था के रामकिंकर परिहार,संजय सिंह राजपूत,सतपाल मक्कड़,अजय ताम्रकार सहित मुंगेली के गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे।
डॉ मुकेश केशरवानी को मिले सम्मान पर अस्पताल के डॉ हरेकृष्ण प्रधान,आकाशदीप गुप्ता,शैलेन्द्र साहू,रवि सिन्हा, प्रिंस प्रधान,डॉ हरीबन्धु साहू,डॉ प्रियांशु शर्मा,डॉ आशीष थवाईत,देवेश प्रधान,राकेश दास, वासू साहू,हरि नायक एवम समस्त स्टाफ ने ने हर्ष व्यक्त कर डॉ केशरवानी को बधाई दी।