www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

यौन उत्पीड़न मामले में डॉ गोविंद प्रसाद कौशिक को बीएमओ पद से हटाया

आरोपों से घिरे डॉक्टर कौशिक के राजनीतिक रसूख के सामने अधिकारी ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:अंबागढ़ चौकी:
मानसिक प्रताड़ना, अभद्र व्यवहार ,यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर प्रकरण में मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला मेडिकल अफसर,स्टाफ नर्स द्वारा विभागीय अफसर और थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद भारी दबाव के बीच आज सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी ने पूर्व बीएमओ डॉक्टर गोविंद प्रसाद कौशिक को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटा दिया है ।2 दिन पूर्व ही गंभीर आरोपों से घिरे डॉ कौशिक को मानपुर बीएमओ के पोष्ट से हटाया गया है ।

उल्लेखनीय है कि मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पदस्थ महिला डॉक्टर ,बीपीएम व स्टाफ नर्स ने अपने अधीनस्थ पूर्व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के रवैया से त्रस्त होकर मानसिक प्रताड़ना , अभद्र व्यवहार, तथा यौन उत्पीड़न जैसे संगीन मामले को लेकर विभाग के शीर्ष अधिकारियों को शिकायत प्रस्तुत किया है उक्त मामले में कई दिनों से हाथ में हाथ धरे विभागीय अफसर मामले में कुंडली मारे बैठे हुए थे। इधर विभागीय लाचारता को देखते हुए बीपीएम व स्टाफ नर्स ने मानपुर थाने में 29 नवंबर तथा दूसरी बार 2 दिसंबर को डॉक्टर गोविंद प्रसाद कौशिक के खिलाफ एफआई आर दर्ज कराने आवेदन प्रस्तुत किया है। बढ़ते दबाव के बीच आज स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी एसडीएम राहुल रजक मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर आरोपों से घिरे डॉक्टर कौशिक को मानपुर से अन्ययंत्र अटैच कर दिया है इधर विभागीय कार्यवाही से पीड़ित महिलाएं संतुष्ट नहीं है।

1-राजनीतिक दबाव में अफसर:- पहले 29 नवंबर एवं दो दिसंबर को थाने में सुबह 11:बजे से रात 9: बजे तक शिकायत लेकर बैठे रहे पीड़ित महिलाओं के संगीत मामले में पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी बैठी हुई है आरोपों से घिरे डॉक्टर कौशिक के राजनीतिक रसूख के सामने अधिकारी ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं।

2-डॉ कौशिक डोंगरगांव अटैच:-खंड चिकित्सा अधिकारी गोविंद प्रसाद कौशिक के खिलाफ बेहद गंभीर प्रकरण सामने आने मामला गरमाने के बाद विभागीय तौर पर उन्हें ले देकर हटाते हुए डॉ गिरीश खोबरागड़े को मानपुर का बीएमओ नियुक्त किया गया है आज की कार्यवाही में आरोपों से घिरे डॉक्टर कौशिक को डोंगरगांव अटैच कर दिया गया है।

3-विभागीय कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है पीड़ित:- मानसिक प्रताड़ना, अभद्र व्यवहार ,महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर मामले मे त्रस्त महिला कर्मचारी ठोस कार्यवाही के लिएअधिकारी और थाने का चौखट लांग रही है । इधर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति को लेकर मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला कर्मचारी संतुष्ट नहीं है पीड़िता इस संक्रमण के खिलाफ आगे शिकायत करने की बात कही है।

4-“डॉ कौशिक को पहले बीएमओ पद से हटाया गया आज उन्हें डोंगरगांव अटैच किया जा रहा है इसके साथ ही आगे की जांच जारी है।” मिथिलेश चौधरी सीएमएचओ-राजनंदगांव

-अंबागढ़ चौकी से एनीशपुरी गोस्वामी की रिपोर्ट-

Leave A Reply

Your email address will not be published.