www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ डॉ आर एस मटरेजा को चिकित्सा जगत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Famous ENT Surgeon Dr R.S.Matreja left for heavenly abode.

Ad 1

Positive India:Raipur:
कभी ना भुला पाएंगे हम आप बहुत याद आओगे! अविभाजित मध्य प्रदेश और मध्य भारत के प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ डॉ आर एस मटरेजा का 26 अप्रैल दोपहर 3:00 बजे आकस्मिक स्वर्गवास हो गया ।पिछले 5 दशकों से अधिक ईएनटी विशेषज्ञ के रूप में प्रैक्टिस में पूरे छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों में उन्हें एक सहृदय, सरल डॉक्टर के रूप में पहचान मिली।

Gatiman Ad Inside News Ad

ई एन टी सर्जन डाक्टर राकेश गुप्ता ने भरे मन से कहा कि आज ई एन टी विशेषज्ञों के परिवार का मुखिया ईश्वर के चरणों में चला गया। ईश्वर उनकी आत्मा को उनके सरल स्वभाव के समान खुश रखे और परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।

Naryana Health Ad

डॉक्टर चंद्रकांत वाघ ने बताया कि मटरेजा सर के निधन के समाचार ने स्तब्ध कर दिया। अंचल के सुविख्यात ईएनटी रोग के भीष्म पितामह विशेषज्ञ डा. आर.एस.मटरेजा सर का निधन एक बहुत बडी क्षति है । मिलनसार , हर समय हंसते रहने वाले सर ने इस क्षेत्र की बहुत सेवा की है । पूरी तरह से जमीन से जुड़े इस चिकित्सक के पास हर वर्ग के लोग अपने को सहज पाते थे । उस गली से गुजर जाओ और सर ने देख लिया तो आप आगे नही निकल सकते थे । सर से बहुत ही अच्छे संबंध थे, कितने भी व्यस्त रहे हो पर बात करने के लिए समय निकाल ही लेते थे । आज से चार पांच दशक पहले नाक कान गला रोग विशेषज्ञों मे एक ही नाम था बस मटरेजा सर का । सादर नमन व विनम्र श्रद्धासुमन।

पॉजिटिव इंडिया परिवार में मटरेजा सर ने एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाई। उनका मार्गदर्शन आज भी काम आ रहा है। उन्होंने सम्पूर्ण जीवन मरीजों की सेवा में अर्पित कर दिया। आखरी वक्त न सिर्फ मरीजों को इलाज किया अपितु नये आयामों के बारे में खोज व चर्चा करते रहे। मटरेजा सर का जाना व्यक्तिगत ही नहीं है एक सामाजिक अपूरणीय क्षति है। पॉजिटिव इंडिया परिवार उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.