Positive India:रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुन्दरानी ने राजातालाब विकास मंच के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एस.पी.रायपुर आसिफ शैख़ को डिवाईडर खोलने हेतु ज्ञापन सौंपा उन्होंने बताया की राजातालाब पंडरी एवं लाल बहादुर शास्त्री वार्ड लगभग 50 हजार लोग प्रतिदिन जी.ई.रोड से राजातालाब तथा राजातालाब से जी.ई.रोड आवागमन करते हैं कुछ दिनों पूर्व ओक्सीजोन बनाया गया है जिससे राजातालाब के नागरिक ई.ए.सी.कॉलोनी होते हुए घड़ी चौक एवं कचहरी पहुँचते थे परन्तु ओक्सीजोन बन जाने की वजह से वह रास्ता भी बंद कर दिया गया है जिससे इन क्षेत्रों के लोगों को भगत सिंह चौक या बस स्टैंड होते हुए कछेरी चौक घूमकर घड़ी चौक पहुंचना पड़ता है जिससे व्यर्थ पेट्रोल एवं समय की बर्बादी होती है जिससे आम लोग काफी परेशान हैं पूर्व में राजातालाब में दो जगह डिवाईडर खुला था एक जो की पुराना पी.एच.क्यू गेट के सामने तथा महासमुंद टेक्सी स्टैंड के सामने यह दोनों डिवाईडर पहले ही बंद कर दिए गए जिससे नागरिकगण काफी परेशान हैं जिस वजह से लोग रोंग साइड जाने का जोखिम उठा रहे हैं जिस कारण कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकरी है। श्रीचंद सुन्दरानी ने एस.पी.महोदय को गंभीरता पर विचार कर पहले के दो डिवाईडर की एक ही जगह पी.एच.क्यू.के सामने या महासमुंद टैक्सी स्टैंड के सामने दोनों में से किसी एक जगह डिवाईडर खोलने की मांग की। इसमें प्रमुख रूप से उनके साथ में राजातालाब विकास मंच के विपिन पटेल, पूर्व एल्डरमैंन संजय कश्यप, अनूप खेलकर, प्रीतम महानंद, अजय वर्मा, इरशाद खान, रमन मदरे, होमेंद्र सिन्हा, देवा विनोदिया, शाहरुख़ खान आदि उपस्थित थे।