www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

दिशाहीन नाम आज रख लेते दिशा और

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Rajesh Jain Rahi:

दिशाहीन नाम आज, रख लेते दिशा और,
डूबे हुए अँधेरे में, रवि कहलाते हैं।

भारती का अपयश, जिनको लुभाता वही,
करते हैं बक-बक , ग्रेट बन जाते हैं।

टूटे हुए, टूल किट, ट्वीट कर देते और,
बनके अशांत आज, शांतनु चिल्लाते हैं।

खाते- पीते देश में हैं, बेचके जमीर पर,
क्लेश की फसल काट, काँटे वो बिछाते हैं।

लेखक:कवि राजेश जैन ‘राही’, रायपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.