www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

डिजिटल मीडिया कंटेंट नियामक परिषद का आईबीएफ ने किया गठन

न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन होंगे अध्यक्ष

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India Delhi 1 June 2021

इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (आईबीएफ) ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन को सोमवार को नवगठित स्व-नियामक संस्था डिजिटल मीडिया कंटेंट नियामक परिषद (डीएमसीआरसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया।
आईबीएफ ने एक बयान में कहा कि इस नियामक संस्था में डिजिटल उद्योग से जुड़े प्रतिष्ठित छह अन्य लोग भी बतौर सदस्य शामिल होंगे। इसके अन्य सदस्य हैं… फिल्म निर्माता-निर्देशक निखिल आडवाणी, लेखक और निर्देशक तिगमांशू धुलिया, फिल्म निर्माता और लेखक अश्विनी अय्यर तिवारी, कंटेट प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर बानीजय ग्रुप के सीईओ और संस्थापक दीपक धर।
बयान के अनुसार, परिषद में सोनी पिक्चर्स जनरल काउंसेल अशोक नाम्बिसन और स्टार एंड डिजनी इंडिया के मुख्य क्षेत्रीय काउंसेल मिहिर राले भी शामिल हैं।
आईबीएफ ने कहा, ‘‘परिषद में मीडिया और मनोरंजन उद्योग, ऑनलाइन क्यूरेटेड कंटेंट प्रोवाइडर्स (ओसीसीपी) के प्रतिष्ठित सदस्यों को शामिल किया गया है जिन्हें आईपीआर, प्रोग्रामिंग और कंटेंट क्रिएशन का अनुभव है।’’
प्रसारकों की प्रतिष्ठित संस्था आईबीएफ ने पिछले सप्ताह ही अपने नियमन के तहत ओटीटी प्लेटफॉर्म (जैसे आमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स आदि) को शामिल करने और अपना नाम बदलकर इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन (आईबीडीएफ) करने की घोषणा की थी।
यह कदम प्रसारकों और ओटीटी प्लेटफॉर्म को साथ लाने के लिए उठाया गया है। उसने ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए स्व-नियामक संस्था डीएमसीआरसी के गठन की भी घोषणा की है।
इस संबंध में आईबीएफ के अध्यक्ष के. माधवन ने कहा कि यह इससे जुड़े सभी लोगों… मीडिया और मनोरंजन जगत, नीति निर्माताओं और ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्राइबर के लिए ऐतिहासिक पल है।
साभार पीटीआई

Leave A Reply

Your email address will not be published.