www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

धमतरी में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

Ad 1

पॉजिटिव। इडिया: धमतरी:
कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देश पर खनिजों अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला कार्यालय परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर 07722223249 है। कलेक्टर ने खनिज एवं राजस्व विभाग को इस पर त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए है। इसके परिपालन में खनिज अमलों द्वारा 23 और 24 अप्रैल को 12 वाहनों के विरूद्ध अवैध खनिज परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया, जिसे थाना प्रभारी रूद्री की अभिरक्षा में रखा गया है।ग्राम तेन्दूकोना में संचालित रेत खदान में शाम छः बजे के बाद हाईवा वाहन में रेत लोडिंग करते जेसीबी मशीन एवं हाईवा वाहन को भी जब्त किया गया। सभी वाहनों पर कुल एक लाख 59 हजार रूपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। कलेक्टर श्री बंसल के निर्देश पर खनिजों के अवैध परिवहनकर्ताओं से रेडक्रॉस सोसाइटी के लिए सहयोग राशि जमा कराया जा रहा है, जिसका उपयोग संस्था द्वारा जरूरतमंदों के लिए किया जाएगा।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.