Positive India: धमतरी, जिले के सभी हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्रों में 28 मई को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अनूठी पहल पर ’प्यारी बिटिया दिवस’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर कलेक्टर रजत बंसल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चटौद में ’विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विजय दयाराम के. भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि इसके तहत् गैर संचारी रोग अभियान माह में किशोरियों की मुफ्त जांच होगी, जिसमें महत्वपूर्ण पहलु पोषण, यौन और प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिंक स्वास्थ्य, चोट एवं लैंगिक हिंसा तथा किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के महत्व के विषय में जागरूक किया जाएगा। साथ ही एनीमिया, स्तन स्वास्थ्य, संतुलित आहार पर काउंसिलिंग, शारीरिक व्यायाम, योगा प्रदर्शन, संबंधित स्क्रीनिंग एवं उपचार का भी प्रदर्शन किया जाएगा। डॉ. तुर्रे ने बताया कि इसका खास उद्देश्य माहवारी और उससे जुड़ी चुनौतियों और भ्रांतियों के विषय में बताना है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किशोरी बालिकाएं एवं महिलाएं उपस्थित रहीं, जिन्हें कलेक्ट बंसल द्वारा फल एवं जिंक-ओ.आर.एस. का वितरण किया गया। डॉ.तुर्रे ने बालिकाओं को स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में शारीरिक परिवर्तन के कारण सही जानकारी नही होने व लोक-लाज के कारण अनेक प्रकार के बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। माहवारी के दौरान माताएं, बहनें व बेटियां कैसे स्वच्छ और स्वस्थ रहें तथा इस दिन का महत्व एवं उससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है। इसके अलावा किशोरियों में इज्जत, सुरक्षा और स्वच्छता से माहवारी प्रबंधन पैड के इस्तेमाल व उसके निपटारे के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।