Positive India:Jamm & Kashmir:
जम्मू और कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने राज्य में स्थित आतंकवादियों को ढूंढ ढूंढ कर उन्हें खत्म करने का निर्देश जारी किया है। अमर उजाला में छपी खबर के मुताबिक डीजीपी दिलबाग सिंह तथा सीआईडी के एडीजी पी बी श्रीनिवासन के साथ मिलकर नई नीति की घोषणा की है, जिसके तहत आतंकवादी तथा उनके आकाओं का मिलकर समूल रूप से सफाया किया जाएगा।
जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं तथा आतंकवादी काफी कंट्रोल में है फिर भी पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के आका बाज नहीं आ रहे हैं। इस नई रणनीति के तहत आतंकवादियों को उनके छुपने वाली जगहों से ढूंढ कर तथा उनके आकाओं को खत्म किया जाएगा। देश के खिलाफ हथियार उठाने वाले बच नहीं पाएंगे।
नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा धारा 370 तथा 35a खत्म करने के बाद जम्मू और कश्मीर में स्थितियां पहले से बहुत बेहतर हो गई है। लोगों को समझ आ गया है कि किस तरह तथाकथित कश्मीरी नुमाइंदे कश्मीर के लोगों को भड़का कर अपनी जेब भर रहे थे तथा अपने निहित स्वार्थों को पूरा कर रहे थे। अभी फिलहाल यह नेता जेलों में बंद है। कश्मीर की स्थितियां इस हद तक कंट्रोल में आ चुकी हैं कि भारत सरकार ने पैरामिलिट्री की 72 कंपनियां वापस बुला ली है, अन्यथा इससे पहले हमेशा ही यह प्लानिंग बनती थी कि कश्मीर को कंट्रोल करने के लिए और कितनी फौज या पैरामिलिट्री फोर्स भेजी जाए।