कुल हासिल यह कि मोदी ,अडानी तो डूबे और राहुल की ताजपोशी !
-दयानंद पांडेय की कलम से-
Positive India:Dayanand Pandey:
यह गणतंत्र और वसंत जैसे उन के लिए कुबेर का खजाना परोस गया है। मन मांगी मुराद मिल गई है। अभी बी बी सी का दंगाई प्रहार ख़त्म भी नहीं हुआ था कि फॉरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट अडानी ग्रुप : हाऊ द वर्ल्ड्स थर्ड रिचेस्ट मैन इज पुलिंग डी लार्जेस्ट कान इन कारपोरेट हिस्ट्री हाजिर हो गई है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बहाने अडानी पर धावा बोलते हुए सारे विघ्नसंतोषी भारत को श्रीलंका और पाकिस्तान की तरह बदहाल और तबाह बना देने के ताबड़तोड़ ऐलान में मगन हो कर नाच रहे हैं। अडानी के कंधे को निशाना बना कर मोदी राज पर धावा बोल दिया है। हिंडन के मालिक नाथन एंडरसन कभी इजराइल में एम्बुलेंस ड्राइवर भी रहे हैं। अब वह इन विघ्नसंतोषियों के कुंठा और विष वमन के ड्राइवर बन गए हैं। कि शायद पायलट !
बहरहाल , पठान के कंधे का सहारा ले कर रवीश कुमार ने तो प्रिय पठान , संबोधित कर एक रोमेंटिक सा ख़त लिख दिया है। ऐसे जैसे आशिक़ , माशूक़ को लिखे। वसंत आ ही गया है। तो कितनों के दुःख नीम के पत्ते सरीखे झर-झर झरने लगे हैं। उदासी दूर होने लगी है। कांग्रेस के आई टी सेल के चाकर गिरीश मालवीय की भी बांछें खिल गई हैं। गिरीश मालवीय ने जैसे राफेल में एटम बम भर-भर कर धड़ाधड़ बरसाना शुरु कर दिया है। कि मोदी के सारे बंकर , सारे सेठ नेस्तनाबूद !
अब कल शेयर मार्केट खुले तो दोपहर तक क्या दिन ग्यारह बजे तक ही सारा कोहरा साफ़ हो जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि अडानी बर्बाद दीखता है कि मोदी सभी बैंकों , एल आई सी वगैरह को ले कर बंगाल की खाड़ी में डूब जाता है। भारत भी श्रीलंका और पाकिस्तान की तरह कटोरा ले कर अब खड़ा जाएगा , ऐसा इन विघ्नसंतोषियों का स्पष्ट आकलन है। गरज यह कि भारत जोड़ो यात्रा और पठान की सफलता जैसे इन के सिर पर चढ़ कर बोलने लगी हो। दबी जबान ऐलान यही है कि इस सिरचढ़ी सफलता ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ़ कर दिया है। एक लाइन में कुल हासिल यह कि मोदी , अडानी तो डूबे और राहुल की ताजपोशी ! फिर सब कुछ ठीक हो जाएगा।
ख़ुदा ख़ैर करे !
साभार:दयानंद पांडेय-(ये लेखक के अपने विचार है)