

पॉजिटिव इंडिया: दिल्ली;
दिल्ली और एनसीटी में आज वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार होने की संभावना है। हालांकि यह मध्यम श्रेणी में बनी रहेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा दिल्ली के लिए जारी किए गए वायु गुणवत्ता बुलेटिन और मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली व एनसीटी में 5 और 6 जुलाई को भी वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में ही हेगी। दिल्ली की हवाओं में प्रदूषण मुख्यतः धूल के कणों के कारण होगा जिसका अर्थ है कि वायु में पीएम 10 का स्तर अधिक रहेगा। अगले 5 दिनों के दौरान वायु गुणवत्ता के मुख्यत: मध्यम श्रेणी के आसपास रहने का अनुमान। हालांकि बारिश के बाद प्रदूषण में सुधार होगा और यह संतोषजनक स्तर पर आ जाएगी। आंशिक बादल छाए रहने तथा गर्जना के साथ बौछारें गिरने की संभावना है।