www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

आज बंगाल के कूचबिहार में बिछी लाशों ने मुझे बिल्कुल नहीं चौंकाया

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Satish Chandra Mishra:
आज बंगाल के कूच बिहार में बिछी लाशों ने मुझे बिल्कुल नहीं चौंकाया है।
एनएसजी कमांडो रहे दीपांजन चक्रवर्ती द्वारा 4 दिन पहले 7 अप्रैल की रात को दी गयी सूचना और चेतावनी अगर आपको याद है तो कूचबिहार में बिछी लाशें आपको चौंकाएंगी नहीं।
ध्यान रहे कि कूचबिहार बंगाल का वो जिला है जिसकी काफी बड़ी सीमा बांग्लादेश से जुड़ी हुई है। यह हिस्सा तस्करी और मानव तस्करी का बड़ा केन्द्र है।
एनएसजी कमांडो रहे दीपांजन चक्रवर्ती ने 4 दिन पहले 7 अप्रैल की रात को रिपब्लिक चैनल पर बोलते हुए बहुत साफ शब्दों में बताया था कि… “बांग्लादेश के आतंकी संगठन हरकत उल जिहाद अल इस्लामी (HUJI) के आतंकी गुर्गे बड़ी संख्या में सीमा पार कर के बंगाल के उन जिलों में पहुंचे चुके हैं जहां चौथे दौर का मतदान होना है।” इससे पहले ममता बनर्जी खुलकर यह दो ऐलान कर ही चुकी थी कि… BJP के खिलाफ मुसलमानों एक हो जाओ। उसका दूसरा ऐलान था कि CRPF को घेर कर काम करने से रोको। ममता बनर्जी की ऐसी करतूतों के बाद मुझे पूरी आशंका थी कि चौथे चरण के मतदान के दौरान TMC तथा HUJI के आतंकी गुर्गे खून की होली खेलने की कोशिश करेंगे। आज वही हुआ भी। लेकिन यह होली खेलने की कोशिश करने वाले TMC के गुंडे और ममता बनर्जी तथा HUJI के आतंकी गुर्गे यह भूल गए कि हिन्दूस्तान में अब मनमोहन सिंह का नही बल्कि नरेन्द्र मोदी का राज है।
साभार:सतीश चंद्र मिश्रा-एफबी(ये लेखक के अपने विचार)

Leave A Reply

Your email address will not be published.