www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

डीसीडीए के 113 सदस्यों ने किया रक्तदान

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur: दवा संगठन डीसीडीए रायपुर ने आज रक्तदान शिविर तथा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मैडिकल कॉमप्लेक्स मे किया। दवा संघ के पदाधिकारियो तथा समान्य मेम्बर ने इसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी के सहयोग से यह निशुल्क स्वस्थ्य शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।
डीसीडीए के अध्यक्ष विनय कृपलानी,सचिव लोकेश साहू व श्याम चांडक ने बताया कि इस शिविर में कुल 113 लोगो ने रक्तदान किया, 200 से अधिक ने आँखे चेक करवाई तथा 300 से अधिक लोगो ने शूगर चेक करवाई।
विनय कृपलानी तथा उनकी टीम ने अपने व्यवसाय के साथ साथ इसी तरह से आगे भी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते रहने के अपने संकल्प को दोहराते हुए अपने सभी साथियों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
इस निशुल्क मैडिकल केंप को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने मे निम्न सदस्यों ने अपनी महती भूमिका निभाई । कार्यक्रम निर्देशक उज्वल जैन, अमित हरचंदानी, वरुण, स्वरूप, नितेश, आशीष, सतवन्त मिश्रा, सुरेश,रामविलास, राजकिशोर,चन्द्र जैन, मनुमल,भगवाना,वासुदेव जोत्वानी,तोषण चन्द्राकर, भरत अज्वानी, मनोज। राजेश्वर ठाकुर, भरत बजाज, गोवर्धन चन्द्राकर, आशीष चांडक ने अपने मार्गदर्शन से इस प्रोग्राम को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान देते हुए रक्तदान महादान को चरितार्थ किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.