Positive India:Delhi;Jan 11, 2021
अस्पताल में भर्ती मामलों के प्रभावी नैदानिक प्रबंधन पर केंद्र और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों की केंद्रित कोशिशों ने भारत की मृत्यु दर में निरंतर कमी सुनिश्चित की है जो आज 1.44 प्रतिशत है। प्रभावी कंटेनमेंट कार्यनीति, जांच में निरन्तर तेजी और सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में देखभाल प्रोटोकॉल के समग्र मानदंड पर आधारित मानकीकृत नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल के कारण नई मौतों की संख्या कमी आई है।
पिछले 16 दिनों से देश में 300 से कम नई मौतें दर्ज की जा रही हैं।
कोविड प्रबंधन और अनुक्रिया नीति के एक हिस्से के रूप में, केंद्र सरकार का बड़ा फोकस न केवल कोविड को सीमित करने पर रहा है, बल्कि मौतों में कमी लाने तथा कोविड के गंभीर तथा अति गंभीर रोगियों को गुणवत्तापूर्ण नैदानिक देखभाल उपलब्ध कराने के द्वारा जीवन को बचाने पर भी रहा है। केन्द्र और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के सहयोगात्मक प्रयासों के परिणामस्वरूप देश भर में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ हुई हैं।
प्रति मिलियन जनसंख्या में भारत में सबसे कम मौतें (109) हुई हैं। रूस, जर्मनी, ब्राजील, फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और इटली जैसे देशों में प्रति मिलियन जनसंख्या में ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं।
भारत में वर्तमान सक्रिय मामले 2,23,335 हैं जो भारत के कुल पॉजिटिव मामलों के केवल 2.14 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटों में 19,299 मामलों की रिकवरी ने कुल सक्रिय मामलों में 855 की गिरावट सुनिश्चित की है
यह आंकड़ा पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में बदलाव दर्शाता है। महाराष्ट्र में 1,123 मामलों के साथ अधिकतम पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए जबकि राजस्थान में 672 मामलों की गिरावट के साथ अधिकतम नकारात्मक परिवर्तन दर्ज किया गया।
भारत में प्रति मिलियन जनसंख्या में सक्रिय मामले दुनिया में सबसे कम हैं। भारत में यह संख्या 162 है, जबकि ब्राजील, रूस, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में प्रति मिलियन जनसंख्या में अधिक सक्रिय मामले दर्ज किए गये हैं।
स्वस्थ हो चुके कुल मामलों की संख्या आज 10,075,950 पहुंच चुकी हैं। रिकवरी दर सुधर कर 96.42 प्रतिशत पर आ गई है।स्वस्थ हो चुके नए मामलों में दस राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों का 79.12 प्रतिशत का योगदान है।
केरल में कोविड से 5,424 व्यक्ति स्वस्थ हो गये। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या क्रमशः 2,401 और 1,167 रही।
पिछले 24 घंटों में 18,645 मामले दर्ज किए गए।
नए मामलों में दस राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने 82.25 प्रतिशत का योगदान दिया है।
केरल में पिछले 24 घंटों में 5,528 मामले दर्ज किए गये। महाराष्ट्र में 3,581 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि छत्तीसगढ़ में कल 1,014 दैनिक मामले दर्ज किए गये।
पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए मौत के 201 मामलों के 73.63 प्रतिशत सात राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।
57 मौतों के साथ महाराष्ट्र ने अधिकतम मौतें दर्ज कराई। केरल में भी 22 तथा पश्चिम बंगाल में 20 मौतें दर्ज की गईं।
ब्रिटेन के नए जीनोम से कुल 90 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं।
Positive India (www.positiveindia.net.in)has been started in the year 2012 at Raipur by Purshottam Mishra of Chhattisgarh-India. Positive India is offline weekly newspaper and www.positiveindia.net.in is online daily newsportal.Positive India is very active on social media platforms.
Prev Post