www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

चीनी हैकर सस्ती चीनी बैटरी द्वारा आपका डाटा चुरा रहे है

यंग आर्म्स की कार्यशाला मे दी गयी साईबर अपराधियो से बचने की ट्रेनिंग।

Ad 1


Positive India: यंग आर्म्स द्वारा 5 अप्रैल 2019 को कार्पोरेट सेंटर रायपुर मे साइबर सिक्योरिटी पर एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । यह प्रशिक्षण साइबर फॉरेंसिक एक्सपर्ट *मोनाली गुहा* के द्वारा दिया गया । मोनाली गुहा देश की जानी मानी साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट हैं। जिन्होंने क्रमशः 96 % अंक अर्जित कर साइबर फोरेंसिक्स की परीक्षा में वर्ल्ड वाइड रैंकिंग हासिल की है एवम छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है , साथ ही ये देश मे पुलिस डिफेंस एवं विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों को भी अपनी सेवाएं देती हैं । अपनी साईबर तकनिक के जरिए ही इन्होने कई नाइजीरियन साइबर आतंकवादियों को ट्रेस और अरेस्ट करने में अपनी मह्त्वपुर्ण भूमिका निभाई है । इस प्रशिक्षण में 100 लोगो ने भाग लिया ।इस प्रशिक्षण में ट्रेनर ने यह बताया की आज के समय में लोगो को अपना मोबाइल, बैंक फेसबुक, व्हाट्सप्प, जी-मेल और इंटरनेट को पासवर्ड के जरिये कैसे सुरक्षित रखा जाये और उन्होंने यह भी बताया की मोबाइल में ऍप्लॉकेर और एंटीवायरस का क्या महत्व है। प्रैक्टिकल कर के मोनाली ने बताया कि कैसे मात्र 20 सैकेण्ड मे मोबाइल हैकर आपके डाटा मे सेंध लगा कर आप को बड़ा नुक्सान पहुचा सकता है।
चायनीस बैटरी बेहद खतरनाक है। इसी बैटरी के जरिए चीनी हैकर न सिर्फ हम पर नजर रखे हुए है अपितु हमारा पूरा डाटा उनके हाथ मे है। बता दे चीन मे चीनी सरकार द्वारा प्रायोजित ढाई करोड़ हैकर है और हमारे भारत मे सरकारी और गैर सरकारी कुल मिला कर 556। सस्ते के चक्कर मे हम न सिर्फ अपना अपितु देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ कर रहे है। इस प्रशिक्षण के दौरान लोगो में साइबर सिक्योरिटी को लेकर जागरूकता पैदा की गई। बिना कोई पैसा खर्च किए कुछ सेफ़्टी टिप्स का इस्तेमाल करते हुए हम अपने आप को साईबर अपराधियो से खुद को सुरक्षित कर सकते है। एक बात और जब इंटरनेट की जरुरत न हो अपना डाटा आफ कर दे। रात मे नेट आफ कर के ही सोए। अगर आपकी बैटरी 13 % से कम है तो अपना मोबाइल बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करे। बैटरी ब्लास्ट होने की घटना तभी होती है। आपकी सुरक्षा के लिए आपका पासवर्ड बेहद स्ट्रांग होना चाहिए। तीन महीने मे अपना पासवर्ड अवश्य बदल दीजिए। इस प्रोग्राम मे प्रमुख रुप से यंग आर्मस के संस्थापक अरविंद अग्रवाल, अलोक अग्रवाल, लक्ष्य पारख, ललित जोबन्पुत्र, उपस्थित थे। प्रोग्राम का संचालन पुरषोत्तम मिश्रा ने किया।यंग आर्मस के बारे मे शिल्पा नाहर ने बताया। धन्यवाद ज्ञापन निलेश शाह ने दिया।लोगो ने मोनाली गुहा के द्वारा दिए गए इस प्रशिक्षण की काफी प्रशंसा की है। आने वाले समय मे इस तरह के और प्रोग्राम आयोजित किए जायेंगे।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.