www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

गुहा साइबर एक्सपर्ट्स ने पूरा किया 32000 लोगों को निःशुल्क ट्रेनिंग देने का लक्ष्य

एनसीसी कैडेट्स को निःशुल्क साइबर सिक्योरिटी ट्रेनिंग.

laxmi narayan hospital 2025 ad

Cyber Security Training at Raipur
Positive India:Raipur:
राजधानी के सेजबहार स्थित श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार शाम टैक्नोकिंग वेब्सॉफ्ट सॉल्युशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा चलाए जा रहे साइबर सिक्यॉरिटी अवेयरनेस मिशन के तहत एनसीसी के विभिन्न विंग्स के कैडेट्स को साइबर सुरक्षा की निःशुल्क ट्रेनिंग दी गई ।इसमें मुख्य रूप से छत्तत्तीसगढ़ के जाने माने साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट मोनाली गुहा एवम आयुष गुहा ने अलग अलग विषयों के बारे में कैडेट्स से जानकारी साझा की तथा साइबर सुरक्षा के गुर सिखाए। इसमें एथिकल हैकिंग का लाइव डेमो भी आयुष गुहा द्वारा दिखाया गया जिसमें चंद मिनटों में मोबाइल हैकिंग करके दिखाई गई एवम कैडेट्स को समझाया कि ऐसी गलतियां न करें कि आपका मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक किया जा सके… वहीं आयुष ने साइबर लॉ , इंटरनेट सिक्योरिटी , हैकिंग ट्रिक्स , सेफ्टी मेजर्स आदि विषयों पर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी। साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने मोबाइल सिक्योरिटी ,ब्राउज़र सिक्योरिटी,वायरस प्रोटेक्शन,लेटेस्ट हैकिंग अटैक्स और उनसे बचने के सैकड़ों उपाय कैडेट्स से साझा किए जिसे कैडेट्स ने भी गौर से सुना एवम समझा ।
कर्नल रविन्द्र वर्मा ने किया साइबर एक्सपर्ट्स को संम्मानित,कहा ऐसी ट्रेनिंग्स बटालियन के लिए भी ज़रूरी
निःशुल्क कार्यशाला के आयोजन में आयोजनकर्ता कर्नल रविन्द्र वर्मा ने साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा एवम आयुष गुहा को सभी रैंक ऑफिसर्स की ओर से मोमेंटो भेंट कर संम्मानित किया और कहा कि इस तरह के आयोजन बटालियन्स के लिए भी होने चाहिए,उनकी कोशिश होगी कि आने वाले समय में वे अनुभवी साइबर एक्सपर्ट द्वारा ही अन्य कैडेट्स एवम बटालियन के लिए दोबारा यह आयोजन कर पाएं । इससे निश्चित तौर पर इस कार्यशाला को अटेंड करने वाले हर व्यक्ति को लाभ मिलेगा ।
साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने कहा – जुर्म के खिलाफ आवाज़ उठाना ज़रूरी
साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने ट्रेनिंग के उपरांत कहा कि अगर आपके साथ साइबर अपराध होता है तो घबराने की ज़रूरत नही , पुलिस अथवा हमसे सीधे संपर्क करें शतप्रतिशत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। अब किसी भी साइबर अपराधी को ट्रेस करना मुश्किल नही रह गया ।
साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट आयुष गुहा ने कहा -टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने के साथ साथ सीखें सुरक्षा भी।
साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट आयुष गुहा ने कहा कि केवल नए अपडेटेड मोबाइल या ऐप रख लेना ही आपको एक स्मार्ट यूज़र नही बनाता , बल्कि आपको उसमे उपलब्ध सुरक्षा उपाय भी इस्तेमाल करने आने चाहिए , साथ ही क्या नहीं करना चाहिए ये जानना इससे भी कहीं ज्यादा जरूरी होता है । अपने आप को साइबर सुरक्षित यूज़र रखना आपकी ज़िम्मेदारी है , इसमें हम आपकी मदद करने को लेकर हमेशा तैयार हैं ।
सभी कैडेट एवम आयोजकों ने किया धन्यवाद, कहा फिर लेना चाहेंगे ऐसी ट्रेनिंग दोबारा।
कैडेट्स को एक अलग ही तरह की जानकारी मिली जो न ही किसी ने आज तक उन्हें बताई और न ही उन्हें कोई बताता। उन्हीने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे प्रोग्राम्स में इतने एक्सपीरियंस्ड साइबर एक्सपर्ट से ट्रेनिंग मिलना हमारे लिए गर्व की बात है,हम चाहेंगे कि यह ट्रेनिंग आगे भी होती रहें।
Cyber Expert Monali Guha felicited

Leave A Reply

Your email address will not be published.