नक्सलियों से लोहा लेने के साथ सीआरपीएफ़ 111 बल के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर किया कार्य
कुआकोण्डा – केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 111 बटालियन के द्वारा सड़क सुरक्षा को डिसप्ले कर एक अहम व सराहनीय कार्य किया गया। कुंडा ब्लॉक के नकुलनार से सुकमा जाने वाली मार्ग के बीच में ऐसे बहुत से एरिया है जो डेंजर जोन है, जहां अक्सर दिन रात दुर्घटनाएं होती रहती है। अगर हम इस वर्ष की बात करें तो इस मार्ग में नकुलनार मैलावाडा के बीच 8 से ज्यादा एक्सीडेंट दुर्घटना में मौत हो चुकी है। मौत इस मार्ग पर केवल सड़क दुर्घटना से हुई है
इस संबंध में जब पीडब्ल्यूडी जिला प्रशासन समेत कई अधिकारियों को शिकायत किया गया, लेकिन इस ओर किसी भी अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया; तब सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा स्वयं सड़क पर डेंजर जोन बनाकर उसे एरिया को हाइलाइट किया गया, जिससे अब रात्रि कालीन में लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। सड़क सुरक्षा को लेकर या एक अच्छी पहल रही। इस कार्य से खुश होकर आने जाने वाले यात्रियों ने सीआरपीएफ के जवानों को धन्यवाद दिया और इस कार्य की सराहना की। दिलचस्प नजारा तब दिखा जब विकलांग बुधराम अपने सायकल से जाते हुए सभी जवानो का दिल से दुआ देते हुए धन्यवाद दिया।
– दंतेवाड़ा से शाहनवाज खान की रिपोर्ट-