अपराधी, स्माइल,कट्टा और रायपुर पुलिस की ऐसी लापरवाही!
-संदीप शुक्ला की कलम से-
Positive India: Sandeep Shukla:
अपराधी, स्माइल,कट्टा और पुलिस – लापरवाही भरी तस्वीर । पुलिस के जवान परिचित है पर याद दिलाना जरूरी है। मामले क्या है नीचे पढ़ें, आपको क्या लगता है जरूर लिखें
रायपुर के टिकरापारा थाना से चिंताजनक,चौंकाने वाली और तस्वीर सामने आई है। जिससे समझ आता है की आखिर क्यों अपराधियों के बीच पुलिस का डर क्यों कम हो गया है। असल में थाने से पुलिस स्टाफ और हत्या के साथ हत्या मामले में सजायाफ्ता अभियु्क्त राशिद खान उर्फ राजा बैझड़ की एक फोटो सामने आई है। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
तस्वीर में राजा बैझड़ हाथ में कट्टा लिए दिखाई दे रहा है और मुस्कुरा रहा है। उसे अगल बगल तीन पुलिसकर्मी खड़े हैं जिनमें से दो उसकी ही तरह जोरदार तरीके से स्माईल कर रहे हैं। राजा बैझड़ के ठीक सामने ही जिंदा कारतूस और चाकू पड़ा है। जिसका वो कोई भी उपयोग कर सकता है।
क्योंकि रविवार रात को जब पुलिस वाले राजा बैझड़ को गिरफ्तार करने गए थे तो उसने पुलिस पर कट्टा तान दिया था। गनीमत है की कट्टा चला नहीं वरना पुलिसकर्मियों से किसी की जान जा सकती थी। जिसके बाद अभियुक्त और पुलिस के जवानों के बीच मारपीट भी हुई।
लेकिन अभियुक्त की गिरफ्तारी और इतनी बड़ी घटना के के कुछ घंटे बाद ही इतनी बड़ी लापरवाही बताती है की अपराधियों को लेकर कितनी लापरवाही बरती जा रही है साथ ही जिस अपराधी को खाकी से खौफ खाना चाहिए वह उनके साथ ही हंसी ठिठोली कर रहा है है।
जाहिर है यह तस्वीरें मीडिया में सूचना देने के लिए जारी की गई होंगी। लेकिन उनमें से एक तस्वीर है, वैस थानों से जारी होने वाली तस्वीरों में कई बार अपराधी ऐसी मुद्रा में दिखते हैं जिससे पता चलता है की थाना के लोगों से उनका कितना याराना है और आखिर क्यों रायपुर के अपराधियों में पुलिस का डर कम हो गया है?
बता दें की राशिद खान 2017 में संतोष दुबे हत्याकांड का आरोपी है। उसे अजीवन कारावास की सजा मिली हुई है। राजा बैझड़ की पैरोल जुलाई तक थी लेकिन वो जेल नहीं गया। बुलेट और पिस्तौल लेकर वसूली का धंधा शुरु कर दिया। ड्रग तस्कर शुभम सोनी ने उसके द्वारा 5 लाख रुपए फिरौती देने और उससे बचने पिस्तौल रखने की बात कही थी। मीडिया में उसके बाहर घूमने की खबर चलने के बाद जेल प्रबंधन ने एफआईआर करवाई वरना पूरा मामला जेल द्वारा भी दबा कर रखा गया था।
Courtesy:Sandeep Shukla.