www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

क्रिकेट विश्व कप – भारत बनाम पाकिस्तान

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Dr.Chandrakant Wagh:
आज भारत का मैच पाक से है पर जैसे खबरे आ रही है कि पानी का भी साया मंडरा रहा है । अगर पानी गिर गया तो दोनो देश के दर्शको को भी निराशा होगी । विश्व कप में मैच न होने की स्थिति मे दोनो टीमो को एक एक नंबर देकर बात खत्म हो जाएगी । पर ये बेहतर टीम के साथ जहां नाइंसाफी है वहीं उसके मनोबल के उपर भी प्रभाव पड़ता है । न्यूजीलैंड के मैच मे भी बरसात के कारण यही हुआ । ऐसा बहुत टीमो के साथ हो रहा है । जिससे खिलाड़ी भी निराश होते है । जब विश्व कप मे हर छोटे-बड़े नियमो के लिए इतना सख्त कदम उठाए जाते है । जैसे धोनी के मामले मे हुआ । अंततः बीसीसीआई को भी बात माननी पड़ी । मौसम की वजन से विश्व कप के मैच पानी के चलते धुल रहे है । ऐसे मे विश्व क्रिकेट परिषद की नैतिक जिम्मेदारी है कि उसने मौसम के बारे मे मालूम होने के बाद दूसरे विकल्पों क्यो नही ढूंढा ? किसी भी बड़े आयोजन के लिए सबसे पहले बारिश पर ही सोचा जाता है । ऐसे स्थिति मे आई सी सी आई ने इस पर गौर न कर, उसने क्रिकेट के साथ साथ दर्शको के साथ भी अन्याय किया है इसके लिए सीधे सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जिम्मेदार है । इसके लिए पद मे बैठे लोगो को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए । अगर मैच के लिए जगह नही है तो आईसीआई को वहा नजर दौड़ानी चाहिए जहाँ पानी बहुत कम गिरता है । इसके लिए विदर्भ क्षेत्र को चुना जा सकता है । देखो आज क्या होता है? पर पानी गिरने से मंसूबों मे भी पानी फिरता है ।

लेखक:डा.चंद्रकांत वाघ(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.