www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कोविड मरीजों के लिए रायपुर में 560 आक्सीजन युक्त बेड जल्द ही

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया:रायपुर;14 सितंबर 2020.

Gatiman Ad Inside News Ad

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य के कोविड मरीजों के लिए शीघ्र ही 560 आक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है। जिनमें राजधानी स्थित लालपुर अस्पताल में 100 बेड और आयुर्वेदिक अस्पताल में 400 बेड और ई एस आई सी अस्पताल में 60 बेड बढ़ाये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इंडोर स्टेडियम में भी आक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की गई है । अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद प्रदेश में कोविड मरीजों के लिए कुल 30 हजार 270 बेड हो जाएंगे जिनमे गंभीर मरीजों के लिए 560 आक्सीजन युक्त बेड भी शामिल ह.
ज्ञात हो कि प्रदेश में कुल 29 कोविड अस्पताल और 186 कोविड केयर सेंटर है । अस्पतालों में 3551 बेड और कोविड केयर सेंटर में 25560 बेड उपलब्ध हैं। राज्य के 19 निजी चिकित्सालय भी कोविड मरीजों का इलाज कर रहे है जिनमें 1304 बेड हैं। कोविड अस्पतालों में 2775 जनरल ,406 आई सी यू और 370 एच डी यू बेड हैं।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभाग ने बेड की उपलब्धता बढ़ाना और चिकित्सकों को प्रशिक्षण देना मार्च से ही शुरू कर दिया था।
मार्च में जहां 54 आई सी यू बेड थे जिसे जून में 406 तक बढ़ाया गया। एच डी यू हाई डिपेंन्डेन्सी बेड मार्च में नही थे जिसे मई में 100 किया गया, अगस्त में 370 किया गया। मार्च में जनरल बेड केवल 446 थे जिसे अगस्त में 28335 किया गया जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। इस प्रकार मार्च मंे जहां प्रदेश में 500 बेड उपलब्ध थे जिसे बढाकर अगस्त में 30270किया गया
सभी अस्पतालों में प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा मरीजों का समुचित उपचार किया जा रहा है और देखभाल की जा रही है।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.