www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

राही की फुलझड़ी-सुल्टे सवाल-उल्टे जवाब

जीजा रॉबर्ट ने समझाया, कभी तो अक्लमंदी का निर्णय लो, देख नहीं रहे, हार तय है।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:
1- संता- राहुल गांधी ने अंतिम समय में बहन प्रियंका को बनारस से चुनाव लड़ाने का फैसला क्यों रद्द किया ?
बंता- जीजा रॉबर्ट ने समझाया, कभी तो अक्लमंदी का निर्णय लो, देख नहीं रहे, हार तय है।

2-संता- भोपाल में दिग्गज दिग्विजय सिंह को कन्हैया की जरूरत क्यों आन पड़ी ?

बंता- साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जब “जय जय श्री राम” बोले तो दिग्विजय सिंह “जय श्री कन्हैया” बोल सकें।

3- संता-अमेठी में राहुल गाँधी की क्या स्थिति है?

बंता- जब व्यक्ति आता है तो उसकी पहचान कपड़ों से होती है।
धीरे धीरे उसके गुणों से उसकी पहचान बनने लगती है। अमेठी की जनता अब राहुल गांधी को जान गई है।

*मखमल में लगने लगा, बुरे वक्त में टाट।लाल किले के ख्वाब थे, हिस्से आई खाट।*

4- संता-बीजेपी ने गुरदासपुर से स्व. विनोद खन्ना की धर्मपत्नी को नाराज करके सनी देओल को टिकट क्यों दी ?

बंता-कांग्रेस का हैंडपंप उखाड़ने के लिए।

5- संता- कांग्रेस के नए आईकॉन, स्टार प्रचारक कौन हैं।

बंता- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री श्री भूपेश बघेल।
‘कमलनाथ’ के नाम के आगे चूँकि कमल है,
इसलिए उनसे कुछ परहेज।

6- संता- कवि राजेश जैन राही को साहित्य सेवाओं के लिए पद्म विभूषण कब तक मिलने की उम्मीद है?

बंता- कल ही शरद पवार जी बता रहे थे, ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री बनने की काफी संभावना है।
ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री बनते ही, साहित्य से उनके अटूट प्रेम को देखते हुए, श्री राजेश जैन राही को पद्म विभूषण मिलना तय है।

7-संता- कवि कुमार विश्वास चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे?

बंता- क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने कहा था- भाई कुमार,
टिकट इसी शर्त पर मिलेगी कि मैं मनमुटाव के बावजूद प्रचार करने अवश्य पहुचूँगा।

लेखक:राजेश जैन राही, रायपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.