www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कोरोना ग्रसित क्रूर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने संसद को सांसत में डाला

Kanika Kapoor must be punished for spreading Coronavirus.

Ad 1

Positive India:22 March:कोरोना ग्रसित क्रूर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने संसद को सांसत में डाल दिया है । कनिका कपूर 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आईं। एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट कर्मियों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ की मिलीभगत से वॉशरूम में छिप कर निकल भागी। लखनऊ के महानगर में मौजूद गैलेंट अपार्टमेंट में सौ से ज़्यादा लोगों को पार्टी दी। इस पार्टी में मंत्री, सांसद विधायक सहित बहुत सारे ब्यूरोक्रेट्स उपस्थित थे। गौरतलब है कि कनिका कपूर लखनऊ के ताज होटल में भी गईं थी। उनकी पार्टी में तमाम बड़े अफ़सर और कई नेता शामिल हुए थे।

Gatiman Ad Inside News Ad

लखनऊ की बाद कनिका कपूर कानपुर पहुंची और वहां भी जमकर पार्टी हुई। यहां भी उसने बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, ब्यूरोक्रेट्स, विधायक व सांसद लोगों के साथ सेल्फी ली, फोटो खिंचवाई और जमकर डांस किया।

Naryana Health Ad

इन पार्टियों में शामिल सांसद महोदय भारत की संसद में पहुंच गए। वहां पर सांसदों के साथ भोजन किया, प्रोग्राम में शामिल हुए। यहां तक कि राष्ट्रपति भवन में भी राष्ट्रपति संग फोटो खिंचवाई। इस प्रकार कनिका कपूर ने भारत की पूरी संसद को कोरोना की आफत में डाल दिया।

कनिका कपूर जैसे क्रूर और आपदा मे दूसरों को इन्फेक्टेड करने के मामले मे योगी सरकार ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है। लखनऊ तथा कानपुर में करोना कहीं महामारी का रूप ना ले ले, इसके मद्देनजर योगी सरकार ने दोनों शहरों को सैनिटाइज करने का हुक्म दे दिया है। कनिका कपूर के खिलाफ एफआईआर में साफ लिखा है कि प्रारंभिक थर्मल इमेजिंग में कनिका में कोरोना के लक्षण दिख रहे थे और उसे आइसोलेट रहने के लिए कहा गया था। उसके बावजूद कनिका ने अपने सेलिब्रिटी होने का फायदा उठाया और जानबूझकर तमाम उन पार्टियों में शामिल हुई जहां से करोना फैलने का खतरा था; वह भी तब, जब सरकार एडवाइजरी जारी कर चुकी थी और हर तरफ धारा 144 लगी हुई थी।

जिसका डर था वही हुआ, 20 तारीख को कनिका टेस्ट मे करोना पॉज़िटिव निकल आई।
उस पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप है। हर कोई डरा हुआ है। नौकर चाकर और पार्टी कैटरर के तमाम कर्मी भी दहशत में हैं। ये क्रिमिनल एक्ट है कनिका कपूर का।

और तो और उस एयरपोर्ट कर्मी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ की भी जांच कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए, जिन्होंने बिना जांच के उसे एयरपोर्ट से बाहर निकलवाया।

कनिका कपूर जैसे कोरोना पॉज़िटिव लोगों के संपर्क में आये कम से कम पाँच सौ लोगों पर अब आप कैसे विश्वास करेंगे। वो खुद बेचारे अपने ऊपर कैसे विश्वास करेंगे। इसलिए करोना प्रभावित देशों से घूमकर आए लोगों से दूर रहिये, चाहे वो कोई हो.. संभल कर रहिये, घर पर रहिये।

सीनियर रिपोर्टर शेखर सोनी पोद्दार-पाजीटिव इंडिया

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.