www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कोरोना ब्रेकिंग:राष्‍ट्रीय रिकवरी दर 95 प्रतिशत से अधिक हुई ।

सक्रिय मामले घटकर 3.4 लाख से भी हुए कम ।

laxmi narayan hospital 2025 ad
Corona Recovery in India.
Positive India:New Delhi;15 Dec 20:
भारत ने कोविड के खिलाफ अपनी लड़ाई में अनेक महत्‍वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।
पिछले 24 घंटों में नए पुष्‍ट मामले घटकर 22,100 से भी कम हो गए हैं। 161 दिनों के बाद दैनिक नए मामले 22,065 दर्ज हुए हैं। 7 जुलाई, 2020 को नए दर्ज मामलों की संख्‍या 22,252 थी।

प्रतिदिन कोविड के मरीजों के अधिक संख्‍या में ठीक होने और मृत्‍यु दर में लगातार गिरावट होने से भारत में सक्रिय मामले लगातार घटने की प्रवृत्ति जारी है।

एक अन्‍य उपलब्धि यह है कि सक्रिय मामले घटकर 3.4 लाख से भी कम हो गए हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्‍या 3,39,820 है, जो अब कुल मामलों की केवल 3.43 प्रतिशत ही है।

मरीजों के बड़ी संख्‍या में ठीक होने से सक्रिय मामलों में भी कमी आई है। कुल ठीक हुए मरीजों की संख्‍या 94 लाख (94,22,636) से अधिक हो गई है। सक्रिय मामलों और ठीक हुए मरीजों के बीच लगातार अंतर बढ़ रहा है, जो अब 90,82,816 हो गया है।

राष्‍ट्रीय रिकवरी दर और बढ़कर 95.12 प्रतिशत हो गई है।

विश्‍व में कोविड के अधिक संख्‍या वाले देशों में भारत की रिकवरी दर सर्वाधिक है।

पिछले 24 घंटों में 34,477 मरीज ठीक हुए हैं और उन्‍हें अस्‍पतालों से छुट्टी दी गई है।

74.24 प्रतिशत नए दर्ज मामले 10 राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं।

महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे अधिक संख्‍या में मरीज ठीक हुए हैं, इस राज्‍य में 4,610 नए मरीज ठीक हुए हैं। केरल और पश्चिम बंगाल में क्रमश: 4,481 और 2,980 नए मरीज ठीक हुए हैं।

73.52 प्रतिशत नए मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं।

महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक दैनिक नए मामलों का पता चला है। इस राज्‍य में 2,949 दैनिक नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद, केरल का स्‍थान है जहां 2,707 नए मामलों का पता चला है।

पिछले 24 घंटों में 354 मरीजों की मौत हुई है।

79.66 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं।

महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली दोनों में सबसे अधिक 60-60 मौत के नए मामले दर्ज हुए हैं। पश्चिम बंगाल में मौत के 43 नए मामलों का पता चला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.